Breaking News featured देश

पाक ने जम्मू -कश्मीर के राजौरी सेक्टर में की गोलीबारी, एक जवान शहीद

firing again started in LoC army arrested the suspect पाक ने जम्मू -कश्मीर के राजौरी सेक्टर में की गोलीबारी, एक जवान शहीद

जम्मू।जम्मू के राजौरी जिले में सोमवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया जबकि सात अन्य घायल हो गए। बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, पाकिस्तानी सेना ने आधीरात के बाद राजौरी जिले के मंजाकोट सेक्टर में अकारण ही गोलाबारी शुरू कर दी। इस घटना में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया जबकि तीन अन्य घायल हो गए जिनमें चार सेना के जवान जबकि तीन बीएसएफ के हैं। सेना का कहना है कि नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में सेना के चार और सैनिक घायल हुए हैं और अभी भी भारी गोलाबारी जारी है।

firing-again-started-in-loc-army-arrested-the-suspect

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद लगातार जारी है सीजफायर उल्लंघन:-

बता दें कि भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से लगातार पड़ोसी देश द्वार फायरिंग की जा रही है जिसका भारतीय सेना ने मुहंतोड़ जवाब दिया है।शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी मारा गया। जिसके बाद पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बेगमबाग गांव में आतंकवादी की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने एक अभियान शुरू किया। जब आतंकवादी ने अपने आपको घिरा पाया, तो उसने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और वह मारा गया। उसकी पहचान की जा रही है। छिपाए गए विस्फोटकों व हथियारों का पता लगाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है।

army

Related posts

26 जनवरी को रखी जाएगी अयोध्या मस्जिद की नींव, नई मस्जिद में होंगी ये खासियत

Aman Sharma

LIVE अविश्वास प्रस्ताव:- 80लाख करोड़ का कालाधन विदेश से वापस कब आएगा-मल्लिकार्जन खडगे

mohini kushwaha

सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे गोरखपुर

Shailendra Singh