Breaking News featured देश

सुबह -सबह राहुल गांधी पहुंचे एटीएम, लाइन में लगे लोगों से की बात

rahul gandhi 2 सुबह -सबह राहुल गांधी पहुंचे एटीएम, लाइन में लगे लोगों से की बात

नई दिल्ली। सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद से चारों तरफ पैसे को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। चाहे जनता हो फिर कोई राजनेता हर कोई लाइन में लगकर एटीएम और बैंको से अपना पैसा निकाल रहा है। रविवार को एक दिन की छुट्टी रहने के बाद आज बैंक खुलेंगे तो वहीं उनके खुलने से पहले ही बैंको के बाहर लोगों की लंबी कतारे लगना शुरु हो गई है और  ATM के बाहर भी वही हाल है। इसी क्रम में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को सुबह एटीएम की लाइन में लगकर लोगों से बात की और उनकी समस्याएं जानने की कोशिश की।

rahul-gandhi

ATM की कतार में लगकर लोगों से की बात:-

खबर के मुताबिक युवराज दिल्ली के जहांगीरपुरी, आनंद परबत,इंद्रलोक, आजाद मार्केट और इंदर लोक इलाके में भी गए और लाइनों में खड़े लोगों से मिलकर उनके हाल-चाल जानने की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट जैसे ही जहांगीर पुरी एरिए में एटीएम के बाहर लगी लंबी लाइन में पैसा निकालने और उनकी समस्याएं सुनने के लिए पहुंचे वहां पर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया। राहुल ने लोगों से बात करना जैसे ही शुरु किया वैसे ही कुछ देर बाद दो लोगों में सरकार के फैसले को लेकर बहस शुरु हो गई जिसके बाद राहुल गांधी ने इस बहस को शांत कराया।

bank-rush1

पहले भी कई बार लाइन में लग चुके हैं युवराज:-

बता दें कि इससे पहले भी कई बार कांग्रेस के उपाध्यक्ष लाइन में लगकर पैसा निकाल चुके है।उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मैं जनता की समस्याओं को जानने को जानने के लिए यहां आया हूं। मैं जनता की समस्याओं को जानता हूं पर उनकी समस्याओं को ना तो देश के बड़े बिजनेसमैन जानते हैं और ना ही प्रधानमंत्री जी। इसके अलावा कुछ समय पहले राहुल गांधी ने एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें वो अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से लोगों की मदद करने की अपील कर रहे हैं। इस वीडियो में संदेश देते हुए उन्होंने कहा वें लाइनों में लगे लोगों तक जाएं और उनकी सहायता करें, उन्हें पानी पिलाएं और उनकी फार्म भरने में मदद करें।

rahul-gandhi

Related posts

2018 में होगी ये दो बड़ी घटनाएं, बाबा वेन्गा ने अपनी मौत से पहले की थी भविष्यवाणी

Breaking News

कश्मीर मुद्दा: इजरायल का पाकिस्तान को कड़ा संदेश

Pradeep sharma

बागपत: सिपाही के भाई ने चलती कार में किया महिला से दुष्कर्म

Pradeep sharma