featured यूपी

चुनाव के आखिरी चरण में राहुल-अखिलेश सहित शाह करेंगे रैली

vote 1 1 चुनाव के आखिरी चरण में राहुल-अखिलेश सहित शाह करेंगे रैली

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 6 चरण पूरे हो चुके है और अब सातंवें और आखिरी चरण की वोटिंग 8 मार्च को होनी है। इस चरण में 7 जिलों की 40 सीटों पर मतदान होना है जिसके चलते सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी प्रचार -प्रसार में जुटी है। जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में मेगा रोड शो के दूसरे चरण का आगाज करेंगे तो वहीं आज अखिलेश यादव और राहुल गांधी जनसभाएं कर लोगों को लुभाने की कोशिश करेंगे।

vote 1 1 चुनाव के आखिरी चरण में राहुल-अखिलेश सहित शाह करेंगे रैली

अखिलेश करेंगे 7 जनसभाएं:-

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की यूपी में आज सात जनसभाएं होंगी। वो 10.45 बजे चंदौली के सैयदराजा में जनसभा करेंगे। साथ ही 11.45 बजे चंदौली के चकिया में, 12.45 बजे सोनभद्र के राबर्ट्सगंज, 1.45 बजे मिर्जापुर के लालगंज, 2.30 बजे मिर्जापुर शहर के GIC, 3.15 बजे मिर्जापुर के अटलहाट और 4.15 बजे मिर्जापुर के पैडापुर में अखिलेश यादव की जनसभा होगी।

युवराज करेंगे 3 जनसभाएं:-

आज राहुल गांधी यूपी में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 12.30 बजे सोनभद्र के दुद्धी में तो वहीं 2 बजे मिर्ज़ापुर के मड़िहान में और 3.45 बजे जौनपुर शहर में राहुल जनसभा करेंगे।

अमित शाह करेंगे तीन सभाएं:-

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की आज यूपी में अंबेडकरनगर, जौनपुर और गाजीपुर में जनसभाएं होगी। अमित शाह 12.45 बजे अंबेडकरनगर के जहांगीरगंज में, 2 बजे जौनपुर के सुजानगंज में और 3.10 बजे गाजीपुर के जखनियां में जनसभा करेंगे।

मुलायम भी करेंगे रैली:-

प्रचार के अंतिम चरण में मुलायम सिंह जौनपुर के मलहनी में 1 बजे कैबिनेट मंत्री पारस नाथ यादव के समर्थन करेंगे।

Related posts

Sainik School Admission 2022: सैनिक स्कूल में दाखिला लेने की जानें आखिरी तारीख जल्दी करें आवेदन

Kalpana Chauhan

जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से दिया इस्तीफा

Rani Naqvi

नारायण स्वामी की समाधि पर ब्रजरस व खरी-खरी पुस्तक का किया गया विमोचन

Rahul