featured जम्मू - कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से दिया इस्तीफा

syed ali shah geelani जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली।  जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से इस्तीफे की घोषणा की। जारी ऑडियो संदेश में उन्होंने इसका ऐलान किया। सैयद अली शाह गिलानी ने कहा कि उन्होंने हुर्रियत से खुद को दूर कर लिया है। सैयद अली शाह गिलानी ने कहा, “वर्तमान स्थिति को देखते हुए, मैं ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से इस्तीफा देता हूं। मैंने हुर्रियत के सभी घटकों को फैसले के बारे में सूचित कर दिया है।

jammu and kashmir 4 जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से दिया इस्तीफा

बता दें कि अपने ऑडियो संदेश में उन्होंने कहा है कि मौजूदा हालात में मैं आल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस से इस्तीफा देता हूं। मैने हुर्रियत के सभी घटक दलों को भी अपने फैसले से अवगत करा दिया है। 90  साल के सैयद अली शाह गिलानी कई सालों से घर के अंदर नजरबंद हैं और पिछले कुछ महीनों से उनकी तबीयत बहुत नाजुक बताई जा रही है।

https://bharatkhabar.com/good-news-shopping-malls-will-open-in-gurugram-and-faridabad/

वहीं पांच अगस्त 2019 के बाद जम्मू-कश्मीर में लगातार बदल रहे राजनीतिक हालात के बीच यह अलगाववादी धड़े की सियासत का यह सबसे बड़ा घटनाक्रम है।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट में पन्नीरसेल्वम की याचिका पर 11 को सुनवाई

Srishti vishwakarma

नेहरू की योजना मोदी पूरा कर रहे हैं- अमित शाह

Pradeep sharma

शिमला समझौता: सन 1971 में भारत-पाक युद्ध के बाद हुआ था ये समझौता साथ ही इस संधि पर हुआ था हस्ताक्षर

Rani Naqvi