featured दुनिया देश राज्य

जम्मू में पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना पर दागे मोर्टार

pakistan, violat cease, fire, international border, arnia, jammu, bsf, rangers mortar

जम्मू। पाकिस्तान ने तो जैसे अपनी हरकतों से बाज न आने की कसम खा ली है। पाक ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन कर ये साबित कर दिया कि उसका सिर्फ नाम पाक के लेकिन उसकी हरकतें बिल्कुल नापाक, पाकिस्तान ने इस बार जम्मू के अरनिया में बीएसएफ के जवानों की दर्जन से ज्यादा चौकियों को अपना निशाना बनाया है। बीते शुक्रवार को की देर रात को पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई है और फायरिंग शनिवार की सुबह तक होती रही। फिलहाल फायरिंग में किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की भर नहीं है। पाकिस्तान ने 6 घंटे चली फायरिंग में मोर्टार सेल को इस्तेमाल किया लेकिन किसी भी जवान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

pakistan, violat cease, fire, international border, arnia, jammu, bsf, rangers mortar
pakistan viola cease

बता दें कि जम्मू कश्मीर सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की जवाबी कार्रवाई में बीते गुरुवार को पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गए। इससे पहले बीते बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से की गई अकारण गोलीबारी में तीन भारतीय जवान घायल हो गए थे। बीएसएफ ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी कि पाक की ओर से चौकियों पर किए गए हमले में तीन जवान घायल हो गए और जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजरों ने बीते बुधवार को ब्रामण बेला और रायपुर सीमा चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे। संघर्ष विराम उल्लंघन की एक और घटना में पाकिस्तानी सेना बीते बुधवार को मनकोट, सब्जियां और दिग्वार अग्रिम क्षेत्रों में गोलाबारी कर रही है जिसमें तीन नागरिक घायल हुए।

Related posts

उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं में दर्ज की गई गिरावट

Samar Khan

Live: लालू प्रसाद यादव की महा रैली का पटना में हुआ आगाज़

piyush shukla

अल्मोड़ा बेस मेडिकल कॉलेज में भी लगाये गये ‘ऑक्सीजन प्लांट’

Kalpana Chauhan