Breaking News featured देश

Live: लालू प्रसाद यादव की महा रैली का पटना में हुआ आगाज़

lalu rally lanch Live: लालू प्रसाद यादव की महा रैली का पटना में हुआ आगाज़

नई दिल्ली। बीते दिनों से बिहार की राजनीति काफी गरम है। 20 महीनों तक महागठबंधन की सरकार में रहकर सत्ता का सुख भोग रहे लालू प्रसाद यादव की पार्टी के लोग अब सड़क से विधान सभा तक केवल हंगामा काटने में लगे हैं। चूंकि एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामलों लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्य फंसने लगे तो जेडीयू ने अपना नाता तोड़ लिया इसके बाद भाजपा के साथ बिहार में फिर जेडीयू सत्ता पर काबिज हो गई।
lalu rally lanch Live: लालू प्रसाद यादव की महा रैली का पटना में हुआ आगाज़

इसके बाद से राजद और जेडीयू के बीच जमकर जुबानी जंग चली। जेडीयू के कुछ साथियों ने भी राजद का समर्थन कर दिया। तल्खियां बढ़ीं कुछ का जेडीयू से निलंबन और निस्कासन हुआ। लेकिन अब लालू और राजद ने जेडीयू के साथ भाजपा और एनडीए के गठबंधन को निशाने पर ले लिया। विपक्ष को एक जुट करने की कवायद शुरू कर दी।

 

पहले तो विपक्ष का कुनबा बड़ा था माया से लेकर राहुत तक सभी लालू की रैली में आ रहे थे। लेकिन धीरे-धीरे पहले माया ने कन्नी काटी फिर राहुल और सोनिया ने हांलाकि कांग्रेस ने अपने प्रतिनिधि के तौर पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलामनबी आजाद को जरूर भेज दिया। उधर सीपीआईएम के साथ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और जेडीयू के संस्थापक शरद यादव और अली अनवर सरीखे बड़े नाम रैली में शामिल हुए।

 

सूत्रों की माने तो इस रैली को लेकर बिहार में कई बार राजद निशाने पर रहा है। बिहार में कई नेताओं ने कहा कि अभी बिहार बाढ़ में डूबा है। 18 जिले जलमग्न हैं ऐसे में रैली करने का क्या औचित्य है। लेकिन राजद की इस रैली को व्यापक बनाने के लिए बड़ी तैयारियां की गई हैं। गांधी मैदान से लेकर पूरा शहर पोस्टरों और होल्डिंगों से पटा पड़ा है। बताया जा रहा है कि गांधी मैदान में जब रैली का आगाज हुआ तो तकरीबन लाख लोग पहुंच गए हैं। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि तकरीबन 30 लाख से ज्यादा लोग भाजपा को जवाब देने रैली में आये हैं।

 

Related posts

अल्मोड़ा: लगातार हो रही बारिश से आम जन-जीवन प्रभावित, अलर्ट जारी

pratiyush chaubey

योगी कैबिनेट में फेरबदल, 10 अप्रैल के बाद योगी सरकार का पहला विस्तार

Rani Naqvi

अमिताभ ने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से की कोरोना की जांच कराने की अपील

Rani Naqvi