Breaking News featured दुनिया

पाकिस्तान: शरीफ के बाद भरी सभा में इमरान को पड़ा जूता

imran 00000 पाकिस्तान: शरीफ के बाद भरी सभा में इमरान को पड़ा जूता

इस्लामाबाद। लड़कियों के दिलों पर राज करने वाले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा दौर में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान पर मंगलवार को हुए एक कार्यक्रम में जूता फेंका गया है। जिस समय इमरान पंजाब प्रांत के गुजरात शहर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे ठीक उसी दौरान उनकी तरफ एक जूता उड़ता हुआ आया। हालांकि वो जूता उन्हें लग नहीं पाया। जूता इमरान की बजाए उनके दाय ओर खड़े तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता अलीम खान को जाकर लगा। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और इमरान की रैली को बीच में ही रद्द कर दिया गया।imran 00000 पाकिस्तान: शरीफ के बाद भरी सभा में इमरान को पड़ा जूता

पाकिस्तान अखबार डॉन की खबर के मुताबिक इमरान खान पर उस समय जूता फेंका गया जब वे अपनी गाड़ी पर चढ़कर एक रैली को संबोधित कर रहे थे। आपको बता दें कि पाकिस्तान में किसी नेता पर जूता फेंके जाने की ये पहली घटना नहीं है। बल्कि पिछले एक सप्ताह में जूते मारने की ये तीसरी घटना है। इससे पहले रविवार को इस्लामी शिक्षण संस्थान के एक छात्र ने नवाज शरीफ पर जूता फेंका था। उनको जूता मारने वाला छात्र लब्बैक या रसुलुल्लाह के नारे लगा रहा था।

इस मामले में दो छात्रों को गिरफ्तार किया गया था। जूता फेंकने वाले छात्र का नाम अब्दुल गफूर है, जो मदरसे का पूर्व छात्र है। दूसरे गिरफ्तार छात्र का नाम साजिद है। दरअसल आरोप है कि शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने संविधान में पैगंबर मोहम्मद से जुड़ी तारीख को बदलने की कोशिश की। जबकि इससे एक दिन पहले शनिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के ऊपर स्याही फेंकी गई थी। स्याही फेंकने वाले शख्स ने उन पर भी इसी तरह का आरोप लगाया था।

Related posts

राजस्थान चुनाव: ईवीएम में खराबी के कारण केंद्रीय मंत्री को भी करना पड़ा इंतजार

mahesh yadav

UP के CM योगी ने दिया पहला इंटरव्यू, कई मुद्दों पर रखी अपनी बेबाक राय

shipra saxena

प्रशांत कनौजिया को उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ravi Kumar