featured खेल देश

एशिया कप 2018: पाकिस्तान ने की जीत के साथ शुरुआत, हांगकांग को 8 विकेट से हराया

ASIA CUP PAKvsHK एशिया कप 2018: पाकिस्तान ने की जीत के साथ शुरुआत, हांगकांग को 8 विकेट से हराया

नई दिल्ली: एशिया कप के ग्रुप ए के पहले मैच में पाकिस्तान ने हांगकांग को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत हांगकांग को 116 पर ढेर करने के बाद पाकिस्तान ने जरूरी लक्ष्य 2 विकेट खोकर 158 गेंद पहले हासिल कर लिया. पाकिस्तान की ओर से इमाम-उल-हक ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली.

ASIA CUP PAKvsHK एशिया कप 2018: पाकिस्तान ने की जीत के साथ शुरुआत, हांगकांग को 8 विकेट से हराया

फ़ख़र ज़मान ने बनाए 27 रन

117 के आसान लक्ष्य को हासिल करने उतरी पाकिस्तान को इन फॉर्म सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी फ़ख़र ज़मान(27) और इमाम-उल-हक(नाबाद 45) ने तेज तर्रार शुरुआत दी. जब ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान इस मुकाबले को बिना विकेट खोए हासिल करने की ओर अग्रसर है उसी वक्त 41 के कुल योग पर एहसान ख़ान की गेंद को कट करने की कोशिश में ज़मान विकेट के पीछे कैच आउट हो गए.

116 रन पर ढेर हो गया था हांगकांग

आउट होने से पहले आजम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले संयुक्त रुप से दूसरे बल्लेबाज बने. उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जहीर अब्बास और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के 45 पारी में बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी की. अंत में शोएब मलिक 9 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हांगकांग की टीम पाकिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे 37.1 ओवर में 116 रन पर ढेर हो गई. हांगकांग ने एक समय 44 रन पर तक अपने पांच विकेट गंवा दिए थे.

अर्धशतकीय साझेदारी

लेकिन इसके बाद एजाज खान (27) और किंचित शाह (26) ने छठे विकेट के लिए 53 रन की अर्धशतकीय साझेदारी कर हांगकांग को 100 के पार पहुंचाया. एजाज ने 47 गेंदों की पारी में दो चौकों और एक छक्के जबकि किंचित ने 50 गेंदों की पारी में एक चौका लगाया.

ये भी पढे़ं-

एशिया कप 2018: कई दिग्गजों को पीछे छोड मुश्फिकुर ने बनाया बडा रिकॉर्ड

Related posts

उत्तराखंड: मदरसों पर सरकार सख्त- 30 दिन में रजिस्टर नहीं किया तो लटकेगा ताला

Nitin Gupta

‘मुल्क’ फिल्म में न अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का और न ही कांग्रेस,RSS का पैसा लगा है-अनुभव सिन्हा

mahesh yadav

गुरुग्राम में जुमे की नमाज को लेकर विवाद, हिंदू संगठनों ने खुले में नमाज पढ़ने को लेकर जताई आपत्ति

rituraj