featured खेल देश

एशिया कप 2018: कई दिग्गजों को पीछे छोड मुश्फिकुर ने बनाया बडा रिकॉर्ड

रहीम एशिया कप 2018: कई दिग्गजों को पीछे छोड मुश्फिकुर ने बनाया बडा रिकॉर्ड

नई दिल्ली: एशिया कप के पहले मुकाबले में ही श्रीलंकाई टीम को 137 रनों से धूल चटाने के बाद बांग्लादेश टीम के हौंसले बुलंद हैं. मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. लेकिन मलिंगा ने पारी के पहले ओवर में ही दो बल्लेबाज़ों को आउट कर उन्हें मुश्किल में फंसा दिया.

रहीम एशिया कप 2018: कई दिग्गजों को पीछे छोड मुश्फिकुर ने बनाया बडा रिकॉर्ड

तमाम विकेटकीपरों को पीछे छोड़ दिया

लेकिन इसके बाद तमीम इकबाल भी चोटिल होकर मैदान से चले गए. अब पारी संभालने का जिम्मा आया मुश्फिकुर रहीम पर. रहीम ने इस दौरान शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए ऐसी पारी खेली कि ना सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जिसने संगाकारा से लेकर धोनी तक एशिया कप में खेले तमाम विकेटकीपरों को पीछे छोड़ दिया.

मुश्फिकुर ने खेली एशिया कप में दूसरी बडी पारी

मुश्फिकुर ने 150 गेंदों पर 144 रनों की पारी खेली जो कि एशिया कप के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी पारी है. लेकिन इतना ही नहीं उनका ये स्कोर एशिया कप के इतिहास में किसी भी कीपर के द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर भी बन गया है.

संगकारा को पीछे छोड गए रहीम

उन्होंने कुमार संगाकारा के रिकॉर्ड़ को पीछे छोड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की. इससे पहले बतौर विकेटकीपर एशिया कप में सबसे बड़ा स्कोर संगाकारा के नाम 121 रन था. जो कि उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ही साल 2008 में कराची के मैदान पर बनाया था. एमएस धोनी के बल्ले से एशिया कप में सर्वाधिक स्कोर 109 रन निकला है. इस बार भारतीय फैंस को उम्मीद है कि धोनी अपने बल्ले से इस स्कोर को पीछे छोड़ देंगे.

Related posts

टीवी वाले संबित भाई ‘मैदान’ में गरीबों के बीच खिंचवा रहे फोटो, बना रहे वीडियो

bharatkhabar

डेविस कप में रिजर्व रखे गए पेस की जीत के साथ रैंकिंग सुधरी

Anuradha Singh

Yogi Adityanath Oath Ceremony: सूचना विभाग में रामचरितमानस के पाठ की शुरुआत, शपथ ग्रहण के साथ यूपी में शुरू होगा ‘रामराज’

Neetu Rajbhar