featured दुनिया

UN में PAK बना ‘टेररिस्तान’, ‘कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा’

terroristan UN में PAK बना 'टेररिस्तान', 'कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा'

यूं तो पाकिस्तान आए दिन भारत के खिलाफ कोई ना कोई साजिश बुनता ही रहता है लेकिन भारत की तरफ से पाकिस्तान को हमेशा झटकों का सामना करना पड़ता है। कुछ ऐसा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में देखने को मिल रहा है। यहां पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने भारत पर झूठे आरोप तो लगा दिए लेकिन भारत की तरफ से भी पाकिस्तान पर पलटवार किया गया।

terroristan UN में PAK बना 'टेररिस्तान', 'कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा'
pakistan is terroristan

भारत ने पाकिस्तान का पलटवार करते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देता है और पाकिस्तान आतंकियों का गढ़ है। भारत ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि दुनिया पाकिस्तान को मानवाधिकार का ज्ञान देने की जरुरत नहीं है। भारत ने कहा कि पाक अपने घर में ही मानवाधिकार का उल्लंघन करने में लगा रहता है और पाकिस्तान को इस बात को रट लेना चाहिए कि जम्मू-कश्मीर भारत का एक अभिन्न हिस्सा है। यूएन में भारत की प्रथम सचिव ईनम गंभीर ने पाकिस्तान को टेररिस्तान की उपाधि से नवाजा है।

ईनम गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकियों को पनाह देने और भारत के खिलाफ साजिश रचने में लगा रहता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दुनिया में आतंक को पैदा कर रहा है। ईनम गंभीर ने कहा कि यह अजीब बात है कि पाकिस्तान की धरती पर ओसामा बिन लादेन और मुल्ला उमर को पनाह दी जाती है और वही पाकिस्तान पीड़ित होने का ढोंग कर रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की धरती पर इतना आतंक है कि अब वह टेररिस्तान बन गया है और टेररिस्तान दुनिया भर में आतंक फैलाने का काम कर रहा है।

Related posts

Land For Job Scam: लालू प्रसाद यादव व उनके परिवार की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी, जानें क्या है मामला

Rahul

पीएम पर निशाना साधने के लिए बदल गया राहुल गांधी का अंदाज !

Pradeep sharma

नई शिक्षा नीति की पहली वर्षगांठ पर बोले पीएम मोदी, नई नीति के जरिए भविष्य का होगा निर्माण

pratiyush chaubey