featured Breaking News देश राज्य

पीएम पर निशाना साधने के लिए बदल गया राहुल गांधी का अंदाज !

rahul and modi 2 पीएम पर निशाना साधने के लिए बदल गया राहुल गांधी का अंदाज !

विधानसभा चुनाव आने के साथ साथ सरगर्मियां इन दिनों काफी बढ़ी हुई हैं। ऐसे में राहुल गांधी कुछ वक्त पहले ही अपने विदेश दौरे से वापिस आए हैं। लेकिन विदेशी धर्ती से वापिस आने के बाद राहुल गांधी का मिजाज कुछ बदला नजर आ रहा है। अब राहुल गांधी सीधे तौर पर ही पीएम मोदी पर हमला बोल रहे हैं। पीएम मोदी पर निशाना साधने के चक्कर में कभी वह शायर हो रहे हैं तो कभी कुछ।

rahul and modi 2 पीएम पर निशाना साधने के लिए बदल गया राहुल गांधी का अंदाज !

सोमवार को भी राहुल गांधी की तरफ से पीएम मोदी के गुजरात दौरे को लेकर तंज कसा गया है। राहुल गांधी तरफ से कहा गया है कि ‘मौसम का हाल: चुनाव से पहले गुजरात में आज होगी जुमलों की बारिश’। ऐसे में पीएम मोदी के गुजरात में भाषण से पहले ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कस दिया है।

 

वही पीएम पर निशाना साधने के लिए राहुल गांधी ने हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी सहारा लिया था। राहुल गांधी का यह ट्वीट 15 अक्टूबर को किया गया था। कुछ वक्त पहले ही हक्कानी नेटवर्क के चंगुल से अमेरिकी-कनाडाई दंपत्ति को आजाद कराया गया है। इस मामल में राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि पाकिस्तान के साथ रिश्ते अच्छे हो रहे हैं। इसको लेकर राहुल गांधी ने लिखा था कि ‘मोदी जी जल्दी कीजिए क्योंकि ट्रंप एक बार फिर से गले लगना चाहते हैं’

इससे पहले राहुल गांधी की तरफ से कहा गया था कि ‘मैं अब आपको उनकी अगली लाइन बताता हूँ, 2025 तक मोदीजी गुजरात के हर व्यक्ति को चाँद पर जाने के लिए Rocket देंगे’ राहुल ने कहा था कि ‘2028 में मोदीजी गुजरात के हर व्यक्ति को चाँद पर एक घर देंगे और 2030 में मोदीजी चाँद को धरती पर ले आएंगे’। वही इससे पहले राहुल गांधी की तरफ से अमित शाह के बेटे की कंपनी मामले में भी तंज कसा गया था, राहुल गांधी की तरफ से कहा गया था कि ‘मोदीजी, जय शाह- ‘जादा’ खा गया| आप चौकीदार थे या भागीदार? कुछ तो बोलिए’

Related posts

भागलपुर : रेलवे पुलिस ने स्टेशन से पकड़ी हथियारों की खेप

Breaking News

एम.एस. स्वामीनाथन ने कि खाद्द सुरक्षा के मुद्दे पर भारत के रूख की सरहाना

Rani Naqvi

UP News: लखनऊ विश्वविद्यालय ने रचा इतिहास, NAAC मूल्यांकन में हासिल किया A++ ग्रेड

Rahul