featured Breaking News बिहार राज्य

भागलपुर : रेलवे पुलिस ने स्टेशन से पकड़ी हथियारों की खेप

10510dli img 20171004 wa0077 भागलपुर : रेलवे पुलिस ने स्टेशन से पकड़ी हथियारों की खेप

भागलपुर। बिहार पुलिस के विशेष दस्ते ने भागलपुर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान हावड़ा जमालपुर एक्सप्रेस की साधरण बोगी के टॉयलेट से 72 अर्द्धानिर्मित पिस्टल बरामद की है। पुलिस के मुताबिक सभी पिस्टल एक्सप्रेस के टॉयलेट में एक बोरी के अंदर छुपाकर रखी गई थी। बंदूकों की खेप के बारे में जानकारी देते हुए रेलवे पुलिस के एसपी शंकर झा ने बताया कि सभी पिस्टल आधी बनी हुई है और किसी में भी ट्रिगर नहीं लगा हुआ था।

एसपी ने बताया कि बोरी से मिली सभी पिस्टल को बंगाली अखबार से लपेटा गया था। बंगाली अखबार को देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इन बंदूकों का खेप बंगाल से आया है और इनका निर्माण भी वहीं हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक इन सभी पिस्टल को फाइनल टच देने के लिए मुंगेर लेकर जाया जा रहा था। लेकिन रेलवे पुलिस की चौकसी के चलते इन हथियारों को उनकी सही जगह तक पहुंचने से पहले ही पकड़ लिया गया।

10510dli img 20171004 wa0077 भागलपुर : रेलवे पुलिस ने स्टेशन से पकड़ी हथियारों की खेप

रेलवे एसपी ने आगे बताया कि मुंगेर में इस पिस्टलों को अलग-एलग भागों में भेजने का प्लान बनाया गया था, ताकि पुलिस को इन बंदूकों के खेप के बारे में पता न चल सके । उन्होंने बताया कि हमने अबतक रेलवे स्टेशनों से 300 पिस्टल बरामद किए है। शंकर झा ने आगे बताया कि हालांकि की अभी तक किसी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बता दें कि बंदूकों को उनकी सही जगह तक पहुंचाने का काम कैरियर का होता है।

रेलवे पुलिस के एसपी शंकर झा ने कहा कि ये कैरियर ट्रेन में छुपाकर हथियार रख देते हैं और वहां से हट जाते हैं। इस बार भी यही हुआ। पिस्टल को जमालपुर में उतारकर मुंगेर ले जाना था। लेकिन पुलिस की चौकसी के कारण भागलपुर में ही हथियार के खेप को बरामद कर लिया गया।

 

Related posts

फतेहपुर में बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल, सड़कें बनीं तालाब

Shailendra Singh

देहरादून: परिवहन मंत्रालय का बड़ा फैसला, ऐसा किया तो कटेगा 1 हजार का चालान

Saurabh

महाशिवरात्रि 2021: चलो भोले बाबा के द्वारे, सब दुख कटेंगे तुम्हारे

Pradeep Tiwari