अपनी घटिया हरकतों से कभी बाज ना आने वाले पाकिस्तान ने गुरुवार रात को भी सीजफायर का उल्लंघन किया। इस बार पाकिस्तान ने अरनिया सेक्टर में गोलीबारी की। यह गोलीबारी शुक्रवार सुबह पांच बजे तक चलती रही। लेकिन पाकिस्तान की तरफ से की जा रही फायरिंग में दो नागरिक घायल हो गए।

खबर है कि पाकिस्तान की तरफ से की जा रही गोलीबारी का जवाब जब भारत की तरफ से दिया गया तो सीमा पार चरवाह गांव में दो महिलाओं कि मौत हो गए जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गुरुवार को भी पाकिस्तान की तरफ से की जा रही फायरिंग की घटनाएं सामने आती रही थी। पाकिस्तान ने गुरुवार को आरएस पुरा और सांबा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था। लगातार हो रही फायरिंग में अरनिया में एक नागरिक भी घायल हो गया था।
पाकिस्तान को भारत की तरफ से लगातार करारा जवाब दिया जा रहा है। गौरतलब है कि जहां पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर किया जा रहा है तो दूसरी तरफ पाकिस्तानी पीएम सयुक्त राष्ट्र में भाषण के दौरान भारत पर ही उल्टा आरोप लगाने में लगे हुए हैं। भारत पर सीजफायर तोड़ने के उल्लंघन का आरोप लगाया जा रहा है जबकि सच तो यह है कि पाकिस्तान आए दिन सीज फायर का उल्लंघन करता है।
अगर बात की जाए बुधवार की तो पंजाब इंटरनेशनल बॉर्डर पर बीएसएफ की तरफ से दो घुसपैठियों को मौत के घाट उतारा गया था। घुसपैठियों के पास से भारी मात्रा में हथियार तथा मोबाइल, पाकिस्तानी सिम, तथा पाकिस्तानी करेंसी भी बरामद की गई थी। बीएसएफ ने घुसपैठियों की कोशिशों पर पानी फेर दिया था। बीएसएफ ने दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मौत के घाट उतारा था।