featured Breaking News देश राज्य

SSB कैंप पर फायरिंग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार जब्त

ssb camp fireing SSB कैंप पर फायरिंग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार जब्त

जम्मू-कश्मीर। इस दिनों घाटी में बेहद ही तनाव की स्थिति बनी हुई है। आए दिन आतंकी हमलों ने घाटी का माहौल बिगाड़ कर रखा हुआ है। ऐसे में हाल ही में हुए रामबन जिले में सशस्त्र सीमा बल कैंप पर हुई फायरिंक के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दो दिन पहले हुए घटना के बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ssb camp fireing SSB कैंप पर फायरिंग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार जब्त
ssb camp firing

आरोपियों को पुलिस ने बनिहाल के जंगलों से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम गजनफर और आरिफ है। जिन्हें बनिहाल के जंगलों से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अभी भी आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी आरिफ एक कंपनी में हेल्पर के तौर पर काम करता है। आरोपियों के पास से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस ने आईएएएस और एके राइफल्स जब्त की है।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी म्यांमार से आए रोहिंग्या मुस्लिमों के लिए लड़ाई लड़ रहे थे। जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल के पास आतंकियों ने एसएसबी कैंप पर हमला कर दिया था। अचानक हुए फायरिंग में एक जवान की मौत भी हो गई थी। इस घटना में एक जवान को गंभीर चोट भी आई थी। वही दूसरी तरफ गुरुवार को भी आतंकियों ने गुरुवार को ग्रेनेड से हमला कर दिया। आतंकियों ने मंत्री के काफिले को अपने निशाने पर लिया। आतंकियों ने मंत्री नईम अख्तर के काफिले को अपने निशाने पर लिया। इस घटना में मंत्री जी को कुछ नहीं हुआ।

आतंकियों द्वारा किया गया यह हमला इतना ज्यादा घातक था कि इसमें 14 जवानों समेत 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जबकि एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। पूरी वारदात जम्मू-कश्मीर के त्राल सेक्टर की है। आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था। गौरतलब है कि आए दिन घाटी में आतंकी अपनी घटिया हरकतों को अंजाम दे रहे हैं।

Related posts

बीजेपी में दिखी आंतरिक कलह! बीएल संतोष ले रहे हैं बैठक

sushil kumar

पीओके से आम लोगों को हटा रहा पाकिस्तान, गोलीबारी को बताया वजह

Vijay Shrer

जम्मू-कश्मीर:  सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को किया ढेर

Saurabh