Breaking News featured देश

लोकसभा में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, कांग्रेस ने आतंकी हमले को लेकर उठाए सवाल

parliament kqaG लोकसभा में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, कांग्रेस ने आतंकी हमले को लेकर उठाए सवाल

नई दिल्ली। एक तरफ देश नए साल का जश्व मना रहा था तो दूसरी तरफ हमारे बाहदुर जवान सीमा पर आतंकवादियों से दो-चार हो रहे थे। बता दें कि कुलभूषण जाधव मामले के बाद सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे। इन जवानों को लोकसभा में श्रद्धांजलि दी गई इस दौरान बीजेपी सांसदों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। बताया जा रहा है कि जैसे ही लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संसद में कदम रखा वैसे ही बीजेपी सांसदों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद संसद की कार्रवाई शुरू करने से पहले महाजन ने आतंकी हमले में शहीद हुए देश के बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दी। parliament kqaG लोकसभा में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, कांग्रेस ने आतंकी हमले को लेकर उठाए सवाल

उन्‍होंने इसे कायराना हरकत करार दिया। शहीद हुए जवानों की याद में खड़े होकर सदस्‍यों द्वारा कुछ मिनट के लिए मौन भी धारण किया गया। वहीं इस हमले को लेकर कांग्रेस सासंद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए ,एक के बदले 10 सिर लाने वाले वाक्य को याद दिलाते हुए कहा कि पीएम मोदी शहीदों की शहदत पर चुप क्यों है। वहीं सिंधिया के सवाल का जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि इस हमले को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए। कुमार ने कहा कि हमने पिछले एक साल में 200 से ज्यादा आतंकियों को घाटी में मार गिराया है। वहीं इस हमले में भी तीनों आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था।

उन्‍होंने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह सदन में मौजूद हैं और वह इस पर बयान नहीं देंगे। साल 2017 के आखिरी दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए, जबकि तीन आतंकियों को मार गिराया गया। ये एनकाउंटर करीब 36 घंटे तक चला। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले कुलभूषण जाधव मामले को लेकर भी बीजेपी और शिवसेना के कुछ सदस्‍यों ने पाकिस्‍तान के खिलाफ इसी तरह के नारे लगाए थे। हाल ही में जाधव की मां और पत्‍नी उनसे मिलने पाकिस्‍तान गई थीं, जहां उनके साथ दुर्व्‍यवहार किया गया था।

Related posts

मुंबई में पेट्रोल पंप से हुई गैस लीक, मचा हड़कंप

Pradeep sharma

करवा चौथ और त्योहारी सीजन में बाजारों में फिर लौटी रौनक, लोगों की दिखी भारी भीड़

Rani Naqvi

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 26 सप्ताह का गर्भ गिराने की अनुमति से इनकार

Rahul srivastava