featured दुनिया

पाकिस्तान ने किया पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह मेंआमंत्रित 

news 20190928074508 पाकिस्तान ने किया पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह मेंआमंत्रित 

इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया है। माना जा रहा है कि यह कार्यक्रम 9 नवंबर को होगा। वहीं पाक के न्योते पर कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि मनमोहन सिंह पाकिस्तान का निमंत्रण स्वीकार नहीं करेंगे। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, ‘हम पूर्व भारतीय पीएम मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के लिए निमंत्रण देना चाहते हैं। वह सिख समुदाय का भी प्रतिनिधित्व करते हैं. हम उन्हें औपचारिक निमंत्रण भी भेजेंगे।

बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर सिखों के लिए पवित्र जगहों में से एक है। गुरु नानक ने अपनी जिंदगी के आखिरी 17 साल 5 महीने 9 दिन यहीं गुजारे थे। उनका परिवार यहीं आकर बस गया था। माता-पिता और उनका देहांत भी यहीं पर हुआ था। ऐसे में यह पवित्र स्थल सिखों से जुड़ा धार्मिक स्थान है।

भारतीय सीमा की तरफ से श्रद्धालु सीमा पर खड़े होकर ही इसका दर्शन करते हैं। मई 2017 में अमेअमेरिका रिका स्थित एक एनजीओ इकोसिख ने गुरुद्वारे के आसपास 100 एकड़ की जमीन पर जंगल का प्रस्‍ताव भी दिया था। पटियाला के महाराजा की दी रकम से गुरुद्वारे की वर्तमान बिल्डिंग करीब 1,35,600 रुपये की लागत से तैयार हुई थी। इस रकम को पटियाला के महाराज सरदार भूपिंदर सिंह की ओर से दान में दिया गया था।

पिछले साल ही करतारपुर कॉरिडोर चर्चा में था जब सिख श्रद्धालुओं के लिए इसका रास्ता तैयार करवाया गया था और इस गुरुद्वारे तक सिख यात्रा कर सकें, इसके प्रबंध किए गए थे। पाक के अनुसार हर दिन भारत से 5,000 सिख तीर्थयात्रियों के आगमन के लिए लगभग 76 आव्रजन केंद्र स्थापित किए गए हैं और यहां प्रतिदिन आने वाले 10,000 तीर्थयात्रियों के लिए 152 आव्रजन केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

Related posts

UP: शिक्षकों व निराश्रित बच्‍चों के लिए खुशखबरी, सीएम योगी का बड़ा आदेश

Shailendra Singh

डबल मर्डर से दहला सोनीपत, महिला रेसलर और उसके भाई की गोली मारकर हत्या, लोगों ने कुश्ती अकादमी में लगाई आग

Saurabh

करुणानिधि के निधन पर बेटे ने लिखी एक भावुक चिट्ठी,इस चिट्ठी का शीर्षक ”क्या एक बार मैं आपको ‘अप्पा’ बुला सकता हूं?

rituraj