featured दुनिया

गरीबी -भूखमरी से मर रहे पाकिस्तान ने बढ़ाया रक्षा बजट, कोरोना में किससे जंग लड़ेगा नापाक पाक

pakistan 2 गरीबी -भूखमरी से मर रहे पाकिस्तान ने बढ़ाया रक्षा बजट, कोरोना में किससे जंग लड़ेगा नापाक पाक

कोरोना के चलते भूखमरी जैसे हालात झेल रहे पाकिस्तान ने एक ऐसा एलन कर दिया है। जिसकी वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया है। पाकिस्तान के इन दिनों बहुत बुरे हाल हैं। लेकिन इसके बाद भी वो अपनी आतंकी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है। तभी तो पाकिस्तान ने कोरोना से बिनटने की वजह अपना रक्षा बजट बढ़ा दिया है। जिससे उसके आंतकी मनसूबे साफ झलक रहे हैं।

emraan 1 गरीबी -भूखमरी से मर रहे पाकिस्तान ने बढ़ाया रक्षा बजट, कोरोना में किससे जंग लड़ेगा नापाक पाक

पाकिस्तानी सरकार ने अपने डिफेंस बजट को 12 फीसदी बढ़ा दिया है। पाकिस्तानी संसद में आज पेश किए गए बजट में इमरान सरकार ने ऐलान किया कि साल 2020-21 में डिफेंस पर 1.289 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये खर्च किया जाएगा।

पाकिस्तान ने आर्थिक तंगी के कारण 2019-20 के डिफेंस बजट में 4.5 फीसदी की मामूली बढ़ोत्तरी ही की थी।सेना का बजट बढ़ाए जाने से इमरान खान की खूब आलोचना हो रही है। क्योंकि इस वक्त जनता बहुत बुरे दौर से गुजर रही है। ऐसे में पाकिस्तान ने जनता की मदद करने की वजह अपना रक्षा बजट बढ़ाकर अपने लिए मुसीबत खड़ी कर ली है।

क्योंकि जहां एक तरफ पाकिस्तान की गरीबी को दिखाकर वो देशों से पैसे मांग रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ रक्षा बजट बढ़ाकर वो दुनिया के सामने आ चुके हैं। लेकिन आपको बता दें, पाक पीएम को हाथ में रक्षा बजट नहीं है।

https://www.bharatkhabar.com/sc-refuses-to-petition-54-day-salaries-of-employees/
क्योंकि पाकिस्तान में सेना सर्वेसर्वा है और वही देश के बजट में अपना हिस्सा तय करती है। किसी जमाने में रक्षा बजट की हिस्सेदारी कुल बजट में 50 प्रतिशत तक पहुंच जाती थी।
पाकिस्तान सरकार ने बीते कुछ साल में देश के रक्षा बजट में कटौती की है। कहा जा रहा है कि इस बार सेना ने ही रक्षा बजट में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव दिया था। इसलिए पाकिस्तान में रक्षा बजट बढ़ाया गया है।

Related posts

विकास के लिए कुछ भी करेंगे योगी, अपनी दुकानो पर चलवा दिया बुलडोजर।

Mamta Gautam

देंखे कैसे मनाई सैफ के बेटे तैमूर अली खान ने हैलोवीन पार्टी, विडियो वायरल

Samar Khan

आतंकियों का पुलिस पार्टी पर हमला, दो जवान शहीद

bharatkhabar