Breaking News featured दुनिया

पाक की भारत को गीदड़ भभकी : चुप रहो वरना उठाएंगे माओवाद मुद्दा

Pakistan gives warning to India on Balochistan issue पाक की भारत को गीदड़ भभकी : चुप रहो वरना उठाएंगे माओवाद मुद्दा

वॉशिंगटन। पाकिस्तान हमेशा से ही कश्मीर के मुद्दे को लेकर अपने बयानबाजी के चलते निशाने पर रहा है लेकिन इस बार पाकिस्तान ने साबित कर दिया कि वो सही मायने में कश्मीर में फैली अशांति के लिए जिम्मेदार है। हाल ही सुरक्षा परिषद में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के दिए गए भाषण के बाद पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है जिससे कि पाकिस्तान काफी बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान की इस बौखलाहट का आलम इस हद तक है कि अब वो भारत को गीदड़ भभकी देकर डराना चाहता है। ताजा मामला पाकिस्तान प्रधानमंत्री के विशेष दूत सीनेटर मुशाहिद हुसैन सैयद का है जिन्होंने खुलेआम भारत को धमकी दी है।

pakistan-gives-warning-to-india-on-balochistan-issue

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वॉशिंगटन में अमेरिकी प्रतिनिधियों से बातचीत करते मुशाहिद ने कहा कि जब तक कश्मीर में अमन नहीं होगा तब तक अफगानिस्तान जलता रहेगा। काबुल में शांति का रास्ता कश्मीर से होकर ही जाता है। अगर भारत बलूचिस्तान का मुद्दा उठाना बंद नहीं करेगा तो पाकिस्तान ‘खालिस्तान, नागालैंड, त्रिपुरा, असम, सिक्किम में माओवादियों का जिक्र कर भारत को माकूल जवाब दे सकता है।

इसके अलावा पाकिस्तान के दूसरे उच्चायुक्त शेजरा मनसब ने परमाणु हमले की धौंस देते हुए कहा कि फिलहाल अभी हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा कश्मीर का है। इस क्षेत्र में तब तक अमन नहीं हो सकता जब तक इस मुद्दे का समाधान न निकलें। बता दें कि गुरुवार को अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा था कि कश्मीर मुद्दे पर हमारा रुख नहीं बदला है। हम चाहते हैं कि इसका समाधान भारत-पाकिस्तान आपसी बातचीत से निकालें। हम यह भी चाहते हैं कि दोनों पक्षों के बीच जारी तनाव दूर हो और उनके बीच सार्थक वार्ता हो, जिसके जरिये वे द्विपक्षीय मुद्दों का समाधान ढूंढ सकें।

गौरतलब है कि भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बुरी तरह से तिलमिलाया गया है। इसके साथ ही विश्व भर में अलग-थलग पड़ने के बाद पाकिस्तान इस फिराक में है कि अब वो विश्वस्तर पर अपनी साख को कैसे बनाए रखे। बता दें कि 29 सितंबर को भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर कई आतंकियों को मार गिराया था हालांकि पाक ने भारत द्वारा किए गए इस ऑपरेशन पर कई सवाल खड़े किए थे लेकिन पाकिस्तानी सैनिक द्वारा इस बात को कबूल करने के बाद पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश हो गया है और अब वो बार-बार कश्मीर का मुद्दा उठा रहा है।

Related posts

केजरीवाल के खिलाफ कपिल मिश्रा लोकायुक्त को सौंपेंगे 16 हजार पन्नों के सबूत

Pradeep sharma

बाबा रामदेव ने बदला रुख,कोरोना रोधी टीका लगवाने का किया ऐलान

sushil kumar

 90 गरीब देश बेहाल, 40% से कम टीकाकरण, नहीं पहुंच रहा टीका, हो रही मौतें

Rahul