बिज़नेस

देश का विदेशी मुद्रा भंडार पहुंचा 371 अरब डॉलर

countrys foreign exchange reserves reached 371 billion देश का विदेशी मुद्रा भंडार पहुंचा 371 अरब डॉलर

चेन्नई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 30 सितंबर तक 371.99 अरब डॉलर रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 30 सितंबर तक यह भंडार 371.99 अरब डॉलर रहा, जबकि 23 सितंबर तक यह 370.76 अरब डॉलर था। विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 30 सितंबर तक 346.71 अरब डॉलर, सोना 21.40 अरब डॉलर, स्पेशल ड्राइंग राइट्स 1.48 अरब डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भंडारण 2.38 अरब डॉलर रहा।

countrys-foreign-exchange-reserves-reached-371-billion

 

देश में 23 सितंबर तक के विदेशी मुद्रा भंडार में 345.24 अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां, 21.64 अरब डॉलर का सोना, 1.49 अरब डॉलर का स्पेशल ड्राइंग राइट्स और आईएमएफ में भंडारण 2.39 अरब डॉलर का रहा।

Related posts

नोटबंदी का असर : महंगाई दर गिरकर 3.41 फीसदी पहुंची

Anuradha Singh

कम बजट में घूमना है गोवा तो IRCTC Goa Tour Package करवाएं बुक, बस इतना आएगा खर्च

Rahul