बिज़नेस

नोटबंदी का असर : महंगाई दर गिरकर 3.41 फीसदी पहुंची

bu 4 नोटबंदी का असर : महंगाई दर गिरकर 3.41 फीसदी पहुंची

नई दिल्ली। गुरुवार को जारी खुदरा महंगाई के आंकड़ें में दिसम्बर, 2016 को 3.41 फीसदी हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई दर 3.83 फीसदी रही, वहीं शहरी क्षेत्रों में महंगाई दर मात्र 2.90 फीसदी रही। नवम्बर में खुुदरा महंगाई दर 3.63 फीसदी थी। गुरुवार को केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने दिसंबर, 2016 के लिए उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पर आधारित महंगाई दर के आंकड़े भी जारी किए। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीएफपीआई आधारित महंगाई दर 2.06 फीसदी (अनंतिम) रही, जो दिसंबर, 2015 में 6.41 फीसदी थी।

bu 4 नोटबंदी का असर : महंगाई दर गिरकर 3.41 फीसदी पहुंची

इसी तरह शहरी क्षेत्रों के लिए सीएफपीआई आधारित महंगाई दर दिसंबर, 2016 में 0.15 फीसदी (अनंतिम) आंकी गई, जो दिसंबर, 2015 में 6.31 फीसदी थी। ये दरें नवंबर, 2016 में क्रमशः 2.79 तथा 0.75 फीसदी (अंतिम) थीं।

अगर शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों पर समग्र रूप से गौर करें तो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर दिसंबर, 2016 में 3.41 फीसदी (अनंतिम) आंकी गई है, जो दिसंबर, 2015 में 5.61 फीसदी (अंतिम) थी। वहीं, सीपीआई पर आधारित महंगाई दर नवंबर, 2016 में 3.63 फीसदी (अंतिम) थी। इसी तरह यदि शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों पर समग्र रूप से गौर करें तो उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पर आधारित महंगाई दर दिसंबर, 2016 में 1.37 फीसदी (अनंतिम) रही है, जो दिसंबर, 2015 में 6.40 फीसदी (अंतिम) थी। वहीं, सीएफपीआई पर आधारित महंगाई दर नवंबर, 2016 में 2.03 फीसदी (अंतिम) थी।

Related posts

Economic Survey 2022: वित्तीय वर्ष 2022-23 में 8 से 8.5 फीसदी जीडीपी वृद्धि की उम्मीद

Neetu Rajbhar

भारत प्रत्यर्पित करने के ब्रिटेन सरकार के आदेश पर माल्या शरू करेगा अपील की प्रक्रिया

Rani Naqvi

नए साल से पहले ही रेलवे ने दिया झटका, बढ़ाया यात्री किराया, आज से होगा लागू

Trinath Mishra