featured Breaking News वायरल

5 मिनट में दिल्ली को निसाना बना सकता था पाक: कदीर खान

Kadeer Khan 5 मिनट में दिल्ली को निसाना बना सकता था पाक: कदीर खान

कराची। पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के जनक डॉ. अब्दुल कदीर खान ने कहा कि देश 1984 में ही परमाणु शक्ति बन गया होता लेकिन तत्कालीन राष्ट्रपति जनरल जिया उल हक ने पहल का विरोध किया था। खान ने कहा कि रावलपिंडी के नजदीक काहूता से भारत की राजधानी दिल्ली को 5 मिनट में निशाना बनाने की क्षमता पाकिस्तान के पास है।

Kadeer Khan

कादिर खान पहले परमाणु परीक्षण की वर्षगांठ पर एक सभा को संबोधित कर रहे थे जो 1998 में उनकी देखरेख में किया गया था। कदीर खान ने कहा है कि पाकिस्तान के पास 1984 में परमाणु परीक्षण करने की क्षमता थी और उसने योजना भी बनाई थी। लेकिन तत्कालीन राष्ट्रपति जनरल जिया उल हक ने इस विचार का विरोध किया था। कदीर खान ने कहा कि राष्ट्रपति जनरल जिया उल हक ने इस विचार का विरोध इसलिए किया, क्योंकि इससे पाकिस्तान को मिल रहे उस अंतर्राष्ट्रीय सहायता में कटौती हो जाती, जो उसे अफगानिस्तान पर सोवियत संघ के कब्जे की वजह से मिल रहा थी।

खान ने यह भी कहा, ‘‘मेरी सेवा के बगैर पाकिस्तान कभी भी परमाणु शक्ति संपन्न पहला मुस्लिम राष्ट्र नहीं बन पाता। हम लोग बहुत कठिन परिस्थतियों में यह क्षमता हासिल करने में समर्थ थे, लेकिन हमने यह किया।’’ खान पाकिस्तान के परमाणु संपन्न देश बनने के अवसर यौम-ए-तकबीर पर एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

Related posts

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर पीएम मोदी, सोनिया गांधी समेत इन राजनेताओं ने दी राजघाट जाकर श्रद्धांजलि 

Rani Naqvi

लखनऊ में रुपयों से भरा बैग लूटने वाले दो गिरफ्तार, दो फरार

Shailendra Singh

राफेल डील के मुद्दे पर अनिल अंबानी के लीगल नोटिस से नहीं डरे शेरगिल, कहा मैं एक कांग्रेस सैनिक हूं !

mahesh yadav