featured Breaking News देश

उत्तराखंड में फिर तबाही का मंजर, 4 दिन का अलर्ट जारी

Uttarakhand उत्तराखंड में फिर तबाही का मंजर, 4 दिन का अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड में बादल फटने के बाद भी आफत टली नहीं है। मौसम विभाग ने चारधाम यात्रियों को 4 दिन तक अलर्ट रहने के लिए कहा है। टिहरी के घनसाली में शनिवार को बादल फटने से एक स्कूल भी पानी में बह गया। इसमें 15 साल के विपुल नाम के लड़के की पानी में बह जाने से मौत हो गई।

Uttarakhand

घनसाली में बादल फटने से घरों और सड़कों को बहुत नुकसान पहुंचा है। राजधानी देहरादून में भी आंधी-बारिश से घरों की बिजली गुल रही। घनसाली में बादल फटने से हाईवे का हिस्सा पानी में बह गया, जिससे सैंकड़ों यात्री फंसे हुए हैं। यही नहीं, घनसाली से होते हुए केदारनाथ की तरफ जाने वाली सड़क 15 जगहों से टूट चुकी है। अकेले घनसाली के पास ही 20 मीटर से अधिक सड़क पानी के तेज बहाव में बह गई। इस वजह से चारधाम यात्रा के सैकड़ों यात्री जहां तहां फंस चुके हैं। बिलकेश्वर मंदिर चमियारा के पास ही करीब 200 से अधिक यात्री शरण लेने के लिए मजबूर हैं।

इसी तरह के बादल फटने की घटना केमरा और सिलियारा गांवों में भी हुई। गांवों में जल सैलाब आने से कई दोपहिया वाहन और कार भी डूब गए। मलबे में अंबेडकर छात्रावास की दो मंजिलें दब गईं। मलबे में केमरा में 20 घर और सिलियारा में 50 घर दब गए। इकबाल ने कहा कि गिर गांव में अचानक बाढ़ आने से ब्राइटलैंड्स पब्लिक स्कूल का भवन धाराशाई हो गया।

Related posts

चीन ने दिखाई दादागिरी, सिक्किम बॉर्डर से सेना हटाए भारत- चीन

Pradeep sharma

1 महीने में पीएम का चौथा गुजरात दौरा, क्या है गणित ?

Pradeep sharma

बिहार की राजधानी पटना में एक कोरोना संदिग्ध महिला के फरार होने से मचा हड़कंप 

Shubham Gupta