December 5, 2023 11:50 pm
मनोरंजन बिहार राज्य

विरोध शांत होने पर पटना में रिलीज हो रही पद्मावत, बुकिंग शुरु

bihar me padmavati ko ha विरोध शांत होने पर पटना में रिलीज हो रही पद्मावत, बुकिंग शुरु

नई दिल्ली। पर्दे पर एक्टिंग से आग लगाने वाली दीपिका की फिल्म पद्मावत बिहार में भी आग के हवाले कर दी गई थी।फिल्म रिलीज हो गई, दर्शकों को पसंद भी आने लगी और अब इसका असर ये हुआ कि पटना में भी ये फिल्म लग गई है। शहर के पीएनेम मॉल में ये फिल्म प्रदर्शित होगी।ऑनलाइन बुकिंग शुरु भी हो गई है।

 

bihar me padmavati ko ha विरोध शांत होने पर पटना में रिलीज हो रही पद्मावत, बुकिंग शुरु

पद्मावत फिल्म 2डी और 3डी दोनों में दिखाई जाएगी और फिल्म की बुकिंग शुरु हो गई है।इस फिल्म का जबरदस्त विरोध राजस्थान, गुजरात और बिहार में हुआ था और अब बिहार में ये फिल्म रिलीज हो रही है।सुरक्षा कारणों को देखते हुए इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई थी।

पद्मावत देख कर लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया बाहर आई है।लोगों ने बताया कि फिल्म में विरोध करने जैसा कुछ भी नहीं है।इसके बाद करणी सेना और अन्य संगठनों के रुख में नर्मी आई है।करणी सेना के प्रदेश महासचिव अभिषेक कुमार ने सिंह ने कहा कि पद्मावत में राजपूतों के खिलाफ कुछ नहीं है, लेकिन इतिहास से छेड़ छाड़ हुई है, इसलिए फिल्म का बहिष्कार जारी रहेगा।

Related posts

ऐश्वर्या राय की फैमिली फोटो लोगों को आई पसंद, 2 घंटे में मिल गए 1 लाख लाइक

mohini kushwaha

शाहिद बने पापा, मीरा ने दिया बेटी को जन्म

shipra saxena

बिहार में शराबबंदी से घटा है अपराध : नीतीश

bharatkhabar