featured देश

राज्यसभा चुनाव- मीरा कुमार की जगह पी भट्टाचार्य को बनाया उम्मीदवार

dhf राज्यसभा चुनाव- मीरा कुमार की जगह पी भट्टाचार्य को बनाया उम्मीदवार

पश्चिम बंगाल में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए जहां पहले लोकसभा की पूर्व स्पीकर तथा विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार के नाम पर चर्चा की जा रही थी, लेकिन अब उनकी जगह पार्टी के वरिष्ठ नेता पी भट्टाचार्य को उम्मीदवार बनाया गया है। प्रदेश कांग्रेस की तरफ से केंद्रीय नेतृत्व को चिट्ठी भेजे जाने के बाद अब उनका नाम सामने आया है। नई दिल्ली पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल प्रदेश कमिटी के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने मुलाकात की है।

dhf राज्यसभा चुनाव- मीरा कुमार की जगह पी भट्टाचार्य को बनाया उम्मीदवार
meera kumar

टीएमसी ने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को अपना समर्थन दिया था। कांग्रेस के सिर्फ एक आदमी को व्यक्ति को चुन कर राज्यसभा भेज सकती है लेकिन टीएमसी के पास विधानसभा में इतना बल है कि वह पांच लोगों को राज्यसभा भेज सकती है। विधानसभा की मौजूदा संख्या बल को देखते हुए राज्यसभा की एक सीट के लिए 43 विधायकों का समर्थन जरूर होगा। टीएमसी के पास विधायक 211 हैं, 44 कांग्रेस के पास तथा अन्य पार्टियों के पास 32 विधायक हैं।

पश्चिम बंगाल की 6 सीटों के लिए अगस्त में चुनाव होने वाले हैं। जिसमें चार सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के दावेदार हैं। सीपीएम और कांग्रेस की एक एक सीट पर दावेदारी है। पार्टी ने सीताराम सीताराम येचुरी की उम्मीदवारी पर कोई फैसला नहीं लिया है इसलिए कांग्रेस अब अपने उम्मीदवार खड़े करने में लगी हुई है। इससे पहले कांग्रेस ने सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी को समर्थन देने का मन बनाया था।

Related posts

सपा-बसपा नेताओं ने दिया इस्तीफा, जानिए कैसे होगा बीजेपी को फायदा

Pradeep sharma

इलाहाबाद घटना के लिए भाजपा की तीन सदस्यीय टीम गठित

Rani Naqvi

पाक अदालत ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट

rituraj