देश featured बिहार राज्य

जानिए: बहुमत साबित करने के बाद नीतीश पर कैसे बरसे तेजस्वी

tejashwi yadav, nitish kumar, surrender, rss, bihar

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा में राजनीति का तख्ता पलट होने के बाद नीतीश ने बिहार विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है। नीतीश ने एक ही दिन में बिहार की राजनीति का नक्शा बदलकर रख दिया है। इसी के बीच बिहार में उपमुख्यमंत्री पद पर रहे तेजस्वी यादव अब नीतीश के विपक्षी हो गए हैं और नीतीश के बहुमत साबित करने के बाद तेजस्वी ने उनपर जमकर हमला किया। तेजस्वी ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश आरएसएस की गोद में जाकर बैठ गए हैं। नीतीश ने अपनी इस हरकत से बिहार की जनता का अपमान किया है। उनका इस फैलसे से बिहार की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।

tejashwi yadav, nitish kumar, surrender, rss, bihar
tejashwi yadav

बता दें कि तेजस्वी ने नीतीश पर वार करते हुए कहा कि जब मैंने उनसे बिदान सभा में सवाल किए तो उनके पास मेरे किसी भी सवाल का जवाब नहीं था। क्योंकि उनके पास मेरे किसी सवाल का जबाव था ही नहीं। तेजस्वी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि नीतीश ने बहुमत के लिए अपने विधायकों को कैद किया हुआ था। उन्होंने गुप्त मतदान इसलिए नहीं कराया क्योंकि वो जानते थे कि अगर गुप्त मतदान होगा तो वो हार जाएंगे। अगर गुप्त मतदान होता तो नीतीश हार जाते। नीतीश ने आरएसएस के सामने अपने घुटने टेक दिए हैं। इसका जबाव उनको बिहार की जनता देगी और उनको उनके इस फैसले के लिए सबक सिखाएगी। नीतीश के इस फैसले से बिहार की जनता बहुत आहात हुई है।

Related posts

कोरोना के चलते दुनिया पर राज करने वाले इंग्लैंड की भिखारियों जैसी हालत, ये रिपोर्ट आपकी नींद उड़ा देगी..

Mamta Gautam

Share Market Today: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेसेंक्स 63 हजार के करीब, निफ्टी 18, 500 अंक के पार

Rahul

सरकार बचाने के लिए पाकिस्तान के नक्शे कदमों चले ओली..

Mamta Gautam