featured दुनिया

पाक अदालत ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट

पाक अदालत ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट

नई दिल्ली: कराची की एक अदालत ने फर्जी खाता घोटाले मामले में आज पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी एवं 15 अन्य के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

 

jardari पाक अदालत ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट

 

ये भी पढें:

इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू,इमरान खान आज लेंगे PM पद की शपथ
पाकिस्तान के अंतरिम कानून एवं सूचना मंत्री सैयद अली जफर ने सुषमा स्वराज से की मुलाकात

 

बता दें कि 35 अरब डॉलर के धनशोधन मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने प्रशासन को जरदारी को गिरफ्तार करने और 4 सितंबर से पहले अदालत के समक्ष पेश करने का निर्देश दिया है। हालांकि पीपीपी प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर की ओर से जारी एक बयान में जरदारी के वकील फारुक एन नाइक के हवाले से बताया गया है कि पूर्व राष्ट्रपति के विरुद्ध कोई वारंट जारी नहीं किया गया है।

 

संघीय जांच एजेंसी ने 18 अन्य संदिग्धों के साथ जरदारी और उनकी बहन फरयाल तालपुर को इस मामले में दायर अपने अंतरिम आरोपपत्र में भगोड़ा घोषित किया था। हालांकि तालपुर को अपनी गिरफ्तारी के विरुद्ध जमानत मिल गयी थी।

 

ये भी पढें:

वाजपेयी के अंतिम दर्शन के लिए पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका और नेपाल के वरिष्ठ नेता भारत पहुंचेंगे
वाजपेयी को ‘राजनेता’ बताते हुए पाकिस्तान में दी गई श्रद्धांजलि

 

By: Ritu Raj

Related posts

Share Market Today: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 62 हजार से नीचे

Rahul

गाजियाबाद: डासना देवी मंदिर में साधु पर जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस

Shailendra Singh

पीएम मोदी पड़ोसी मुल्क नेपाल पहुंचे, चार साल में ये है चौथा दौरा

Rani Naqvi