featured यूपी

मेरठ में ऑक्सीजन का ‘आपातकाल’, पत्रकार की मां को भी नहीं मिल पाया इलाज, दर्दनाक मौत

मेरठ में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है।

मेरठ: मेरठ में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। यहां पर एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है जहां पर बिना ऑक्सीजन के एक पत्रकार की माता जी की मौत हो गई। पत्रकार शहर के विभिन्न अस्पतालों में भटकता रहा लेकिन उसे कहीं से राहत नहीं मिली। कहीं पर भी उसे मदद नहीं मिली।

मां को सांस लेने में थी दिक्कत

पत्रकार की मां को शुगर की बीमारी थी और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। लेकिन पत्रकार सोनू चौधरी की मां को किसी भी अस्पताल ने भर्ती नहीं किया। पत्रकार ने जिले के अफसरों को भी फोन किया लेकिन किसी ने भी उनकी फरियाद को नहीं सुना।

इससे पत्रकार सोनू चौधरी की माताजी की रिक्शे पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एक अस्पताल के सामने ही टीवी पत्रकार सोनू चौधरी की मां की कष्टकारी मौत हो गई।

यूपी में चल रहा ऑक्सीजन का संकट

बता दें कि इस समय पूरे यूपी में ऑक्सीजन का भीषण आपातकाल चल रहा है। कई शहरों में आक्सीजन की भारी किल्लत चल रही है। झांसी, लखनऊ, मेरठ में आक्सीजन खत्म हो गई है। कानपुर, वाराणसी, गोंडा में भी आक्सीजन की भारी किल्लत चल रही है। वहीं अलीगढ़, कन्नौज में आक्सीजन की कमी से मरीज अब दम तोड़ने लगे हैं।

मरीजों को किया जा रहा वापस

अस्पतालों में अव्यवस्था का आलम ये है कि कहीं पर बेड नहीं मिल रहा है तो कहीं रेमडेसिलविर इंजेक्शन का टोटा है तो कहीं कहीं पर मरीजों को स्ट्रेचर पर ही लिटाकर आक्सीजन दी जा रही है। वहीं कई प्राइवेट अस्पतालों में भी आक्सीजन सिलेंडर खत्म हो गए हैं। जिसके कारण मरीजों को वापस किया जा रहा है। वहीं जो मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं उनकी जान को भी संकट पैदा हो गया है। कोरोना काल की ये अब तक की सबसे बड़ी त्रासदी साबित हुई है।

Related posts

यूपी: तमंचे के दम पर महिला से बलात्कार

bharatkhabar

एनवी रमणा होंगे देश के अगले CJI, चीफ जस्टिस बोबडे ने भेजा नाम

Saurabh

नामांकन प्रक्रिया का पहला दिनः प्रत्याशियों की दिखी भारी भीड़

Rahul srivastava