Breaking News यूपी

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री भी कोरोना संक्रमित, प्रदेश में बेकाबू हालात

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री भी कोरोना संक्रमित, प्रदेश में बेकाबू हालात

लखनऊ: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। लगातार उत्तर प्रदेश में स्थिति बिगड़ती जा रही है। इसी का परिणाम है कि पहले मुख्यमंत्री योगी, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और अब उप मुख्यमंत्री भी संक्रमित हो चुके हैं।

ट्वीट करके दी जानकारी
डॉ दिनेश शर्मा ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पत्नी सहित दोनों कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेशन में रख लिया है, इसके साथ ही जो लोग संपर्क में आए थे, सभी से जांच करवाने की भी अपील की।
बीते 24 घंटे के आंकड़ों पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश में 33,214 नए मामले सामने आए। इस दौरान कोरोना संक्रमण से 187 लोगों की मौत हुई। राजधानी लखनऊ में 5902 नए मरीज मिले हैं और 21 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

Related posts

कोरोना की रोकथाम व बचाव: स्वयंसेवकों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मिला ऑनलाइन प्रशिक्षण

Shailendra Singh

यूपी में 11 से 14 अप्रैल तक बनेगा टीका उत्सव

sushil kumar

जनता दर्शन में सामने आए लंबित मामलों पर एडीजी ने दिखाई सख्ती, दिए कड़े निर्देश

Aditya Mishra