Breaking News featured देश

एनवी रमणा होंगे देश के अगले CJI, चीफ जस्टिस बोबडे ने भेजा नाम

CHIFE JUSTICE 1 एनवी रमणा होंगे देश के अगले CJI, चीफ जस्टिस बोबडे ने भेजा नाम
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के जज एनवी रमणा देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे। मौजूदा चीफ जस्टिस एस. ए. बोबडे ने कानून मंत्रालय को अपने उत्तराधिकारी के नाम की दी है।
मुख्य बातें
  • अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे जस्टिस एनवी रमणा
  • देश के अगले सीजेआई होंगे जस्टिस एनवी रमणा
  • सीजेआई एसए बोबडे ने सरकार को सिफारिश भेजी
  • CJI बोबडे ने जस्टिस रमण के नाम की सिफारिश भेजी
  • देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश होंगे जस्टिस रमणा
  • 23 अप्रैल को वर्तमान CJI का कार्यकाल खत्म होगा
  • सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एनवी रमणा अभी सबसे वरिष्ठ जज हैं
  • परंपरा के मुताबिक जस्टिस रमणा को ही देश के अगले सीजेआई का पद ग्रहण करना है

Related posts

गुरदासपुर में उपचुनाव की वोटिंग शुरू, विनोद खन्ना के मौत के बाद खाली हुई सीट

Rani Naqvi

कैराना: रोकी गई संगीत सोम और अतुल प्रधान की यात्रा

bharatkhabar

पाकिस्तानःभावी प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह की तिथि बदली

mahesh yadav