मनोरंजन featured

विलेज रॉकस्टार ने मारी ऑस्कर में एंट्री, इन बड़ी फिल्मों को किया पीछे

विलेज रॉकस्टार ने मारी ऑस्कर में एंट्री, इन बड़ी फिल्मों को किया पीछे

नई दिल्ली।  हिंदी सिनेमा जगत की हस्तियों को हर साल ऑस्कर का काफी इंतेजार होता है। ऑस्कर के लिए दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह की पद्मावत, अक्षय कुमार की पैडमैन, आलिया भट्ट की राज़ी, नवाजुद्दीन सिद्दिकी की हालिया रिलीज फिल्म मंटो , वरूण धवन की अक्टूबर, लव सोनिया, 102 नॉट आउट, रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी का ऑस्कर में नामाकंन हुआ था।

विलेज रॉकस्टार
विलेज रॉकस्टार

विलेज रॉकस्टार को मिला ऑस्कर अवॉर्ड

लेकिन इस बार का ऑस्कर अवॉर्ड विदेशी भाषा की फिल्म के लिए विलेज रॉकस्टार को चुना गया है। इस फिल्म का निर्देशन रीमा दास ने किया है। जूरी के सदस्य अनंत महादेवन ने कहा, ‘विलेज रॉकस्टार अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रख कर बनाई गई सबसे अच्छी फिल्म है। इस फिल्म का चयन करने और इसे ऑस्कर में भेजने के लिए हमें बहुत गर्व है।’

आपको बता दें कि कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर राजेन्द्र सिंह बाबू ने कहा, ’28 फिल्म में से विलेज रॉकस्टार को सेलेक्ट किया है। जिसने नेशनल अवॉर्ड भी जीता है.ऑस्कर में ये फिल्म भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री होगी’। आपको बता दें कि बॉलीवुड फिल्मों के अलावा कुछ रीजनल लैंग्वेज कि फिल्मों जैसे राठी, तमिल और आसामी फिल्मों का भी आॅस्कर में नामांकन हुआ है।

ये भी पढ़ें:-

व्यावसायिक हिंदी सिनेमा महत्वपूर्ण मुद्दों से दूर : इरफान

Related posts

इस बार कोरोना के बीच कैसी होगी कांवड़ यात्रा, सीएम ने जारी किया निर्देश

Aditya Mishra

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर शाह-भागवत के बीच बैठक, RSS की बैठक में शामिल होंगे सीएम योगी

Pradeep sharma

मैच ड्रॉ हुआ तो किसे मिलेगी ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप’ की ट्रॉफी ?

pratiyush chaubey