Breaking News featured यूपी राज्य

बोर्ड परीक्षा में नकल को लेकर सख्त हुई सरकार, नकल रोकने के लिए दिए आदेश

yogi adityanath बोर्ड परीक्षा में नकल को लेकर सख्त हुई सरकार, नकल रोकने के लिए दिए आदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बोर्ड की परीक्षा में नकल करने वाले छात्रों को लेकर सख्त हो गई है। इस सख्ती को लेकर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए प्रदेश में विशेष व्यवस्था की जाए। दरअसल राज्य में छह फरवरी से बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है, जिसको लेकर सरकार के एक प्रवक्ता का कहना है कि सरकार ने छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है। yogi adityanath बोर्ड परीक्षा में नकल को लेकर सख्त हुई सरकार, नकल रोकने के लिए दिए आदेश

गौरतलब है कि पिछले साल बोर्ड की परीक्षा में राज्य के अलग-अलग केंद्रों से छात्रों के बगैर रोकटोक नकल करने की खबर सामने आई थी, जिसके बाद से यूपी में शिक्षा के स्तर पर सवाल खड़े होने लगे थे। इन्ही खबरों को देखते हुए योगी सरकार ने ये फैसला लिया है। सीएम ने अपने इस आदेश को लेकर एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान कहा है कि राज्य में ऐसे परीक्षा केंद्रों की पहचान की जाए जहां परीक्षा के दौरान सबसे ज्यादा नकल के मामले सामने आते हैं।

उन्होंने कहा कि नकल को रोकने के लिए हमारी सरकार सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। योगी ने कहा कि स्कूल में नकल को रोकने के लिए सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सभी जिलाधिकारियों,पुलिस अधीक्षकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों की होगी और किसी भी स्कूल से नकल की शिकायत मिलने पर इन अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसको लेकर सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है।

 

Related posts

Cannes -रेड कार्पेट पर उतरीं ब्रालेस ट्रांसपेरेंट ड्रेस में केंडल जेनर

mohini kushwaha

राज्य सरकार की नई खनन नीति पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, 4 हफ्तों में मांगा जवाब

Saurabh

पीएम मोदी आज करेंगे एशिया की सबसे लंबी सुरंग का अनावरण

shipra saxena