Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की बढ़ी परेशानी

Presidential election 1 राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की बढ़ी परेशानी

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अब विपक्ष सकते में आ गया है। कल नीतीश कुमार उससे पहले मुलायम ने एनडीए प्रत्याशी कोविंद को अपना समर्थन दे दिया था। जिसके बाद वाईएसआर कांग्रेस और टीएसआर ने भी कोविंद के नाम पर एनडीए को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही बीजेडी-अन्नाद्रमुक ने भी एनडीए के साथ जाने में अपनी भलाई समझी है। अब अपने बिगड़ते समीकरण को वापस पटरी पर लाने के लिए विपक्षी दलों के साथ कांग्रेस अपना महामंथन कर रही है।

RAM NATH KOVIND राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की बढ़ी परेशानी

विपक्ष आज करेगा उम्मीदवार के नाम का ऐलान
आज इसी महामंथन की कड़ी में कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही हैं कि इस बैठक के बाद विपक्ष अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान भी करेगा। इसके पहले विपक्ष ने एनडीए के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के नाम पर समर्थन देने से मना कर अपना प्रत्याशी मैदान में उतारने की बात कही थी। लेकिन अब विपक्ष में पड़ी दरार साफ दिख रही है। एनडीए के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद को लेकर विपक्ष अब टूटता जा रहा है। सूत्रों की माने तो एनसीपी नेता शरद पवार भी एनडीए के पाले में जा सकते हैं।

congress meeting राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की बढ़ी परेशानी

लेकिन अभी तक इनके तरफ से इस तरह का कोई रूझान नहीं मिला है। लेकिन बैठक के ठीक पहले शरद पवार ने एनसीपी नेताओं की बैठक बुलाकर विपक्ष को सकते में डाल दिया है। इसके पहले जेडीयू ने बैठक कर कोविंद को समर्थन देने का फैसला कर लिया । नीतीश और मुलायम के फैसले के बाद वाईएसआर कांग्रेस और टीएसआर के अलावा बीजेडी-अन्नाद्रमुक ने भी एनडीए प्रत्याशी कोविंद के नाम पर मुहर लगा दी है। जिसके बाद अब विपक्ष के पास वोटों को लेकर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में विपक्ष ने अगर कोई ऐसे दमदार चेहरा ना दिया तो और भी सहयोगी टूटकर जा सकते हैं।

Related posts

संसद में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर का दिखा अलग अंदाज

Breaking News

यूपी में 10-20 नहीं बल्कि 5,000 अनामिकाएं आ सकती है सामने, 6 को भेजा गया रिकवरी नोटिस

Rani Naqvi

बदल गई पोषाहार बांटने की प्रक्रिया, जानिए क्या है नया परिवर्तन

Aditya Mishra