Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की बढ़ी परेशानी

Presidential election 1 राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की बढ़ी परेशानी

अपने आप को जोड़ने का कवायद में विपक्ष
अब एनडीए और टूट रहे विपक्ष को जोड़ने की कवायद में लगी कांग्रेस के लिए ये हार बड़ी और गम्भीर बनती जा रही है। बचे हुए साथियों को टूटने से रोकने के लिए विपक्ष मैराथन मुलाकात का दौर चला रही है। इसके साथ ही अन्य सहयोगी दलों से भी बैठक और बातचीत की जा रही है। सूत्रों की माने तो कोविंद के खिलाफ विपक्ष अपना प्रत्याशी उतारने के लिए 7 नामों पर विचार कर रही है।

SONIYA MEETING ON PRASIDENT ELECTION राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की बढ़ी परेशानी

जिनके सहारे विपक्ष अपना बचा हुआ जनाधार रोकने की कोशिश करेगी साथ ही टूटकर गये साथियों को वापस अपने खेमें में लाने की कोशिश भी करेगी। हांलाकि ये नाम अभी तक किसी अधिकारिक पुष्टि के बिना सुनने में आ रहे हैं। 1.मीरा कुमार, 2. सुशील कुमार शिंदे, 3. प्रकाश अम्बेडकर, 4. मल्लिकार्जुन खड़गे, 5. भालचंद मुंगेरकर, 6. गोपाल कृष्ण गांधी, 7. डी राजा के नाम सम्भावित हैं । माना जा रहा है कि इन सात के नामों में किसी एक का नाम विपक्ष सामने ला सकती है।

भाजपा के मास्टर स्ट्रोक के बाद विपक्ष के पास बस चुनौती देना ही बचा रह गया है। बाकी चुनाव के परिणाम लगभग सामने आने लगे हैं। कोविंद का दांव विपक्ष पर इतना भारी पड़ा है कि विपक्ष अपने किले को ही नहीं बचा पाया है। लेकिन अब विपक्ष के सामने एक बड़ी चुनौती है कि कोविंद के खिलाफ वो किसे मैदान में उतारता है । इसके लिए आज शाम 4 बजे होने वाली मीटिंग के बाद साफ हो जायेगा। इस बार इस दांव पर कौन विपक्ष की पेरोकारी करेगा।

Piyush Shukla राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की बढ़ी परेशानीअजस्र पीयूष

Related posts

दिल्ली-एनसीआर में कोहरा छाने से प्रभावित हुआ रेल और हवाई यातायात

Rani Naqvi

किसान आंदोलन के मद्देनजर मेट्रो ने संचालन में किये बदलाव, जानें क्या बदल गया

Hemant Jaiman

सर्वदलीय टीम की बैठक, अलगाववादियों को लेकर रणनीति पर चर्चा

shipra saxena