Mobile साइन्स-टेक्नोलॉजी

Oppo A16K की कीमत में 1,000 रुपये की हुई कटौती, जानें नए रेट

oppo a16k 1641968263 Oppo A16K की कीमत में 1,000 रुपये की हुई कटौती, जानें नए रेट

ओप्पो इंडिया ने इसी साल जनवरी में Oppo A16K को लॉन्च किया है। Oppo A16K एक बजट फोन है। जनवरी 2022 में Oppo A16K को भारत में 10,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब Oppo A16K की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती हुई है। फोन के दोनों वेरियंट को अब सस्ते में खरीदा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें :-

गुरुग्राम: मानेसर में झुग्गियां में लगी आग, एक महिला की मौत, 6 घायल

Oppo A16K में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 Lite है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर है। ओप्पो के इस फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा और 4230mAh की बैटरी है।

नई कीमत
ppo A16K के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत अब 10,990 रुपये हो गई है जो कि पहले 11,990 रुपये थी, वहीं OPPO A16K के बेस वेरियंट यानी 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत अब 9,990 रुपये हो गई है जो कि पहले 10,490 रुपये थी। फोन को ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशन
Oppo A16K में एंड्रॉयड 11 के साथ ColorOS 11.1 Lite है। फोन में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1600×720 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। डिस्प्ले के साथ आई-केयर का भी सपोर्ट है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर, 3 जीबी LPDDR4X रैम और 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

कैमरा
Oppo A16K में सिंगल रियर कैमरा है जो कि 13 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। बता दें कि Oppo A16 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। कैमरे के साथ एचडीआर, नेचुरल स्किन रीटचिंग और एआई जैसे मोड मिलेंगे। रियर कैमरे के साथ 5X जूम मिलेगा।

बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए Oppo A16K में डुअल बैंड-फाई, ब्लूटूथ v5, 3.5mm का हेडफोन जैक, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में 4230mAh की बैटरी है जो कि 5V/2A की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के साथ सुपर पावर सेविंग मोड है।

Related posts

रूस में क्या है करियर की संभावना? जानिए एक भारतीय की जुबानी

Saurabh

वैज्ञानिकों का दावा हर रोज़ 6 से 10 हजार कदम चलना जरूरी , बढ़ेगी उम्र

Rahul