featured बिज़नेस

LIC IPO: कब खुलेगा भारतीय जीवन बीमा का आईपीओ, जानें डिटेल में

policy bazaar ipo 1 LIC IPO: कब खुलेगा भारतीय जीवन बीमा का आईपीओ, जानें डिटेल में

LIC IPO || देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC)का आरंभिक सार्वजनिक निगम 4 मई को खुलकर 9 मई को बंद होगा। यह जानकारी सोमवार को सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुए हैं। आईपीओ के माध्यम से सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचेगी। IPO की इस हिस्सेदारी को बेचने पर सरकार को 21000 करोड रुपए मिलेंगे। आईपीओ के आधार पर एलआईसी का मूल्यांकन 6 लाख करोड़ रुपए है। 

आपको बता दें इससे पहले सरकार ने फरवरी के महीने में आईपीओ के पांच पीस दे हिस्सेदारी यानी 31.6 करोड के शेयर बेचने की योजना बनाई थी।

और इसको लेकर ड्राफ्ट पेपर भी सेबी को जमा कराए गए थे। जानकारी के मुताबिक सरकार इस साल मार्च में IPO का आईपीओ लेना चाहती थी लेकिन रूस यूक्रेन युद्ध को देखते हुए आईपीओ को टाल दिया गया था।

सेबी के नियम अनुसार एक लाख करोड़ या उससे अधिक के मूल्यांकन वाली कंपनियों को आईपीओ में कम से कम 5% की हिस्सेदारी बेचने का अधिकार है। 

वहीं निवेशकों की प्रतिक्रिया के आधार पर सरकार ने स्वामित्व वाली एलआईसी का बाजार मूल्य इसके एंबेड मूल्य से 1.1 गुना ज्यादा आंका है।

वही चालू वित्तीय वर्ष 2022 से इस में सरकार ने विनिवेश में 65000 करोड रुपए की प्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया है ऐसे में एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) इस लक्ष्य को हासिल करने में काफी मदद करेगा। 

 

Related posts

Petrol Diesel Price; पेट्रोल -डीजल की कीमतें छू रही हैं आसमान, जानें आज का भाव

Kalpana Chauhan

शीतकाल से चार धाम के कपाट बंद होने की तिथि घोषित, जानें कब तक हो सकेंगे भगवान के दर्शन

Trinath Mishra

एसएससी पेपर लीक मामले की होगी सीबीआई जांच, धरना खत्म करें छात्र

Vijay Shrer