featured यूपी

टिकट बंटवारे पर बोले अखिलेश, ‘तुरूप के पत्ते का इंतजार कीजिए’

Akhilesh टिकट बंटवारे पर बोले अखिलेश, ‘तुरूप के पत्ते का इंतजार कीजिए’

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ में विधानसभा के ठीक सामने निर्मित नए लोकभवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव द्वारा चौदह लोगों के टिकट बदलने को लेकर सिर्फ इतना कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है कि किसे टिकट दिए गए हैं और किसके काटे गए हैं, बस आप लोग तुरूप के पत्ते का इंतजार कीजिए। इस दौरान वहां समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव भी उपस्थित थे।

akhilesh

टिकट बंटवारे को लेकर अखिलेश-शिवपाल की खबरों के बीच पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव ने सपा अध्यक्ष से उनके आवास पर मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा, अखिलेश टिकट बंटवारे को लेकर नाराज नहीं हैं। जो भी टिकट दिए गए हैं, वे ठीक हैं। शिवपाल और अखिलेश के बीच कोई मतभेद नहीं है। इधर, लोकभवन के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने टिकट बंटवारे पर हैरत जताते हुए कहा, ष्मुझे जानकारी नहीं है कि किसे टिकट दिए गए और किसके टिकट कांटे गए।

नए सचिवालय भवन का उद्घाटन सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल सिंह यादव और आजम खां की मौजूदगी में किया। यह पूछे जाने पर कि क्या टिकट बंटवारे के बारे में आपकी राय ली गई? मुख्यमंत्री ने कहा, मुझे कोई जानकारी नहीं है। मैंने सारे अधिकार छोड़ दिए हैं। अब जनता को फैसला करना है। मैं अपनी कुछ आदतें नहीं बदल सकता। अब आप ही बताइए कि मैं सच बोलूं या फिर सियासी जवाब दूं।

अखिलेश ने कहा, सियासत में कुछ भी स्थाई नहीं होता। कल क्या होगा किसे मालूम। जब स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा छोड़ी तो किसे मालूम था। वह तो नेता प्रतिपक्ष थे। वैसे भी सियासत में दो-तीन पांच होता है। जैसे ताश के पत्तों में वही जीतता है, जिसके पास तुरूप का पत्ता होता है। अगर कोई तुरूप चले और दूसरा तुरूप का बड़ा पत्ता चल दे तो वह जीतता है।आजम खां ने उन्हें टिकट वितरण के मुद्दे पर बोलने से रोक। हाथ पकड़ कर माइक पर आने की कोशिश की तो अखिलेश ने उन्हें रोक दिया। अखिलेश बोले तो बोलते रहे। उन्होंने कहा, वैसे मैं ताश नहीं खेलता। हां, शतरंज खेलना जरूर आता है। फिर भी तुरूप के पत्ते का इंतजार कीजिए।

 

Related posts

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान , जानिए किन खिलाड़ियों को मिला मौका और कौन हुए टीम से बाहर

Rahul

शादी के 13 साल बाद मॉडल ने लगाया पति पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

Rani Naqvi

सर्दियों में इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने के नुस्खे

Nitin Gupta