यूपी

बसपा के दो और सपा का एक विधायक भाजपा में शामिल

BJP बसपा के दो और सपा का एक विधायक भाजपा में शामिल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के पहले दल बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के दो और समाजवादी पार्टी (सपा) के एक वर्तमान विधायक अपने-अपने दलों को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं। गांधी जयंती के अवसर पर पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में वर्तमान विधायकों के साथ सपा के एक पूर्व जिलाध्यक्ष व एक पूर्व विधायक ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

bjp

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मनोज मिश्रा ने बताया कि सपा के विधायक अजय कुमार पासी (बारा, इलाहाबाद), बसपा के दो विधायक रजनी तिवारी (सवायजपुर हरदोई) और विधायक बृजेश कुमार वर्मा (बिलग्राम मल्लावा हरदोई) एवं पूर्व विधायक राकेश गोस्वामी (महोबा) ने समर्थकों संग अपने-अपने दलों को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर मुजफ्फरनगर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जसवीर बाल्मीकि ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा में शामिल होने वाले इन सभी लोगों को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने बिना शर्त सदस्यता ग्रहण कराई।

 

Related posts

वृंदावन कुंभ: पहले शाही स्नान पर आस्‍था की डुबकी, संतों की पेशवाई ने मोहा मन

Shailendra Singh

अखिलेश यादव के कामों पर पड़ी योगी सरकार की मार, सूबे में टूटेंगे साइकिल ट्रैक

Pradeep sharma

एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा ने संभाली पूर्वांचल की कमान, कोरोना प्रबंधन पर लिए कई कदम

Aditya Mishra