मुंबई। मुंबई की एक पूर्व मॉडल ने अपने पति पर शादी के 13 साल बाद जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। मॉडल का कहना है कि ऐसा न करने पर उसका पति उसके साथ मारपीट करता था। मॉडल की पहचान रश्मि शहाबाजकर के रूप में हुई है। रश्मि ने पति केल खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है। शिकायत में रश्मि का कहना है कि उसकी शादी 13 साल पहले हुई थी। वक्त के साथ रिश्तें में दूरियां आती गई और बच्चे के जन्म के बाद दरार बढ़ गई। रश्मि का कहना है कि हाल ही में उसके पति ने एक हिंदू लड़की से शादी कर ली है और उसका भी धर्म परिवर्तन करवा रहा है।

model
बता दें कि रश्मि ने मारपीट के अलावा पति पर आरोप लगाया है कि उसके पति ने दो बार उसे दहर पिलाने की भी कोशिश की थी। रश्मि का कहना है कि उसके पास पति के खिलाफ सारे आरोपों के सबूत मौजूद हैं। रश्मि के पास वो सभी मैसेज हैं जिनमें उसने धर्म परिवर्तन कराने की बात कही थी और साथ ही वो मैसेज भी हैं जिनमें उसने दूसरी लड़की का भी धर्म बदलवाने की बात कही। उसका कहना है कि ये लव जिहाद में लिप्त है और आसिफ के साथ उसका एक दोस्त मुनिर भी मिला हुआ है। मॉडल के आरोपों के बाद अब बांद्रा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है।
Comments