मनोरंजन

पद्मावत के रिलीज पर भंसाली ने आखिर तोड़ दी चुप्पी, कहा करणी….

bh पद्मावत के रिलीज पर भंसाली ने आखिर तोड़ दी चुप्पी, कहा करणी....

नई दिल्ली। भारी विवाद के चलते पद्मावत तो एक बार रिलीज होते रह गई, लेकिन जो एक बार पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज हुई तो अब ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। करणी सेना इस फिल्म का जबरदस्त विरोध कर रही थी पर उनका विरोध भी अब ठंडा पड़ रहा है।उनके इस बवाल पर अब संजय लीला भंसाली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 

bh पद्मावत के रिलीज पर भंसाली ने आखिर तोड़ दी चुप्पी, कहा करणी....

कई जगहों पर करणी सेना अभी भी प्रदर्शन कर रही है।इसको लेकर संजय लीला भंसाली ने बयान दिया है कि ये प्रदर्शन बेतुका है।भंसाली ने कहा कि फिल्म की रिलीज के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। फिल्म का रिस्पांस उस व्यथा का जवाब है जिससे हम सभी लोग गुजरे हैं।

भंसाली ने कहा कि हम लोगों ने बार बार कहा कि इस फिल्म मे ऐसा कुछ भी गलत नहीं है। इस दौरान मैंने महसूस किया कि आगे बढ़ने और इससे लड़ने का सबसे अच्छा तरीका है ऐसी फिल्म बनाना जो आपके दिमाग में हो।

धमकियों की बात पर संजय लीला भंसाली ने कहा कि सारे प्रदर्शन तर्कहीन और विवेकहीन थे।लोग खुलेआम तलवार लेकर धमकी दे रहे थे।अगर मैं हर चैनल में जाकर कुछ भी कहता तो भी कोई नहीं मानता।

Related posts

मेकअप आर्टिस्ट को इस मशहूर अभिनेत्री के बेटे ने भेजी अश्लील तस्वीरें, मां ने कहा बेटे का नहीं दूंगी साथ

Rani Naqvi

राजपूत समाज ने दी चेतावनी, विदेशों में भी रिलीज नहीं होने देंगे पद्यावती

Rani Naqvi

पैडमैन का दूसरा पोस्टर रिलीज, अक्षय ने कहा सनकी मशहूर होते हैं

Vijay Shrer