दुनिया

ट्रैफिक से बचेने के लिए मशाल रैली के दिन रियो में छुट्टी

Rio ट्रैफिक से बचेने के लिए मशाल रैली के दिन रियो में छुट्टी

रियो डी जेनेरियो, 3 अगस्त (आईएएनएस)| ओलम्पिक मशाल रैली के दौरान किसी भी प्रकार के ट्रैफिक जाम से बचने के लिए रियो डी जेनेरियो के मेयर एडुआडरे पस ने गुरुवार को छुट्टी की घोषणा की है। ओलम्पिक मशाल मेजबान शहर रियो पहुंच चुकी है और रैली का आयोजन गुरुवार को हो सकता है।

Rio

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रियो में इस सप्ताह ट्रैफिक से बचने के लिए मेयर ने एक दिन की छुट्टी की घोषणा करना ही सही समझा। रियो में ओलम्पिक खेलों के लिए ट्रैफिक पूरी तरह से बदल गया है। शहर के मुख्य एक्सप्रेसवे में खेलों से संबंधित वाहनों के लिए अलग से एक लेन बनाई गई है, जिसमें एथलीटों की बस और कई अन्य वाहन शामिल हैं।

इस बदलाव के कारण रियो में ट्रैफिक जाम में बढ़ गया है। इस कारण सोमवार और मंगलवार को 100 मीटर लंबा जाम देखने को मिला। गुरुवार को इस प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए मेयर ने छुट्टी की घोषणा की है। इसके अलावा अन्य तीन दिनों भी छुट्टी की घोषणा की गई है। इसमें पांच अगस्त को उद्घाटन दिवस, 18 को मैराथन पर और 22 अगस्त को समापन समारोह के दिन छुट्टी की घोषणा की गई है।

 

Related posts

भारत से निर्यात बंद, बांग्लादेश में 220 रु पर पहुंचा प्याज का दाम

Trinath Mishra

शब्बीर बलोच के गिरफ्तारी को लेकर बलोच लोगों का प्रदर्शन

Rahul srivastava

ट्रंप की दोनों पत्नियां आमने-सामने, प्रथम महिला के खिताब को लेकर हुआ झगड़ा

Breaking News