Breaking News यूपी

अलीगढ़ शराब कांड: सीएम ने दिया दोषियों पर एनएसए लगाने का आदेश

योगी 3 अलीगढ़ शराब कांड: सीएम ने दिया दोषियों पर एनएसए लगाने का आदेश
  • अलीगढ़ शराब कांड मामले में सीएम योगी के तेवर सख्‍त, गृह व आबकारी विभाग के अफसरों को किया तलब

लखनऊ। अलीगढ़ जनपद में ठेके से शराब पीने से सात लोगों की मौत के मामले में यूपी के सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ एक्‍शन मोड में हैं। इसको लेकर सीएम ने अपने सरकारी आवास पर गृह तथा आबकारी विभाग के अफसरों तलब किया और निष्‍पक्ष जांच के सख्‍त निर्देश दिए हैं।

एनएसए की कार्रवाई संभव

दरसअल, बीती रात अलीगढ जनपद के लोधा थाना क्षेत्र के गांव करसुआ में देशी शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई। जबक‍ि कई ग्रामीणों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट और अफसरों से मिली जानकारी के बाद सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ तेवर आक्रमण हो गए। इस मामले में सीएम योगी ने 5 केडी अपने सरकारी आवास पर गृह तथा आबकारी विभाग के बड़े अफसरों को तलबकर दोषियों पर कडी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

वहीं इस मामले को देख आशंका जताई जा रही‍ है। सभी दोषी के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई हो सकती है। हालांकि, यूपी सीएम का फरमान है कि अगर इन सभी ने सरकारी ठेके से शराब खरीदी है, तो ठेके का लाइसेंस कैंसिल कर उसे सीज करें।

इतना ही नहीं दोषियों की संपत्ति जब्त कर नीलाम कर प्राप्‍त धनराश‍ि से मुआवजे के रूप में मृतकों के परिवार को सहायता राश‍ि दी जाए।

जबक‍ि स्थानीय लोगों ने कहना है क‍ि शराब के सेवन के बाद जान गंवाने वालों ने गांव ही ठेके से शराब खरीद कर पी थी। मृतकों में दो करसुआ में एचपी गैस बॉटलिंग प्लांट के ड्राइवर हैं।

Related posts

चंद्रशेखर आजाद के इस ऐलान ने बढ़ाईं बीजेपी सरकार की मुश्किलें

Shailendra Singh

Mann ki Baat: भारत त्यौहारों का देश हैं, सबको इसकी शुभकामनाएं

Vijay Shrer

अगस्ता वेस्लैंड मामले में रमन सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत

Vijay Shrer