featured Mobile देश

अब सिर्फ इतने दिनों में ही निकल जाएंगे आपके PF के पैसे…

epfo अब सिर्फ इतने दिनों में ही निकल जाएंगे आपके PF के पैसे...

नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। दरअसल, केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच राहत दी है। EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कहा कि PF SUBSCRIBE अपनी जरूरत के मुताबिक दूसरा ‘कोविड 19 एडवांस’ उठा सकते हैं। उनको एडवांस की ये रकम महज तीन दिन के अंदर मिल जाएगी।

निकासी की समय सीमा बदली

अब  पीएफ अकाउंट से निकासी पर आपके खाते में 3 दिन में पैसे आ जाएंगें। EPFO की तरफ से अपने सब्स्क्राइबर को प्रोविडेंट फंड से एडवांस पैसा निकालने की अनुमति दे दी है। इसके तहत सदस्यों को तीन महीने का मूल वेतन या उनके भविष्य निधि खाते में जमा राशि का 75 प्रतिशत तक, जो भी कम हो, निकालने की अनुमति दी गई है। आपको बता दें ये फैसला कोरोना के चलते लिया गया है।

कितने पैसे ले सकते हैं एडवांस

इसके तहत अपने तीन महीने का वेतन या ईपीएफ खाते में जमा राशि का 75 फीसदी दोनों में से जो भी कम हो, उतनी रकम आप एडवांस के तौर पर निकाल सकते हैं। अगर आपको कम पैसे की जरूरत है तो आप कम पैसे भी निकाल सकते हैं।

पहले इसका फायदे ले चुके लोगों उठा सकते हैं फायदा

वहीं जिन लोगों ने पिछले साल दी गई इस सुविधा के तहत एक बार कोविड एडवांस ले लिया है, वो भी इसका सेकेंड कोविड एडवांस ले सकते हैं। सरकार ने पीएफ से एडवांस विड्रॉल की अनुमति दी है।

वहीं आपको बता दें इसके लिये आपको केवाईसी अपडेट करनी होगी। ये एक महत्वपूर्ण अंग है।

Related posts

अमेरिका में निकली भारत के लिए रैली, लोग बोले आवश्यक था यह कदम उठाना

Trinath Mishra

फिर खुला रेयान स्कूल, अभी भी छात्रों में भय का माहौल

Pradeep sharma

उर्स का आगाज, तीन दिन तक मुफ्त में कर सकेंगे ताज का दीदार

rituraj