featured Breaking News देश राज्य

फिर खुला रेयान स्कूल, अभी भी छात्रों में भय का माहौल

ryan international school 1 फिर खुला रेयान स्कूल, अभी भी छात्रों में भय का माहौल

प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद स्कूल को बंद कर दिया गया था। लेकिन 17 दिनों के अंदर जब तक स्कूल बंद रहा तब तक स्कूल के अंदर जांच के दौरान कई सारी खामिया पाई गई। प्रद्युम्न की हत्या के बाद अब स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में भय का माहौल बना हुआ है। अभी भी कई छात्र स्कूल में जाने से डर रहे हैं। लेकिन पिछली बार की तुलना में सोमवार को स्कूल में काफी बच्चे देखे गए।

ryan international school 1 फिर खुला रेयान स्कूल, अभी भी छात्रों में भय का माहौल
ryan international school

सुरक्षा व्यवस्था की गई बेहतर

स्कूल जब तक बंद रहा तब स्कूल की जांच के दौरान यहां कई सारी खामियां पाई गई। लेकिन हत्याकांड के बाद अब स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर कर दी गई है। स्कूल खुलने के बाद अब देखा जा रहा है कि स्कूल की बाउंड्री को सही किया गया है और ऊपर तार बंदी कर दी गई है। स्कूल के अंदर अब सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से काम कर रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से बस चालक एंव सह चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन कर लिया गया है। स्कूल की सुरक्षा में गार्डों की तैनाती की गई है। सभी गार्डों को आईकार्ड भी दिए गए हैं। स्कूल में 15 महिला कर्मचारियों की भर्ती की गई है।

रेयान स्कूल में अब सभी जगह सीसीटीवी कैमरों को लगा दिया गया है। लेकिन अभी भी अभिभावकों की मांग है कि क्लास रूम में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जांए। हालांकि रविवार को भी मर्डर की जांच कर रही सीबीआई गुरुग्राम में स्कूल के अंदर पहुंची। सीबीआई टीम के साथ आरोपी अशोक और माली हरपाल था। जिसके बाद पूरे घटनाक्रम को फिर से दोहराया गया। फिलहाल सीबीआई इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related posts

के.एल. राहुल और कुलदीप यादव के शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को रौंदा

mahesh yadav

खटीमा: पुत्र ने की पिता की हत्या, पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Neetu Rajbhar

इस्लामाबाद में सार्क समिट के लिए भारत को राजी करेगा नेपाल!

lucknow bureua