featured यूपी

यूपी में अब हर दिन होंगे कोविड-19 के 5 हजार टेस्ट: निदेशक सूचना शिशिर

यूपी 2 यूपी में अब हर दिन होंगे कोविड-19 के 5 हजार टेस्ट: निदेशक सूचना शिशिर

लखनऊ। अब उत्तर प्रदेश में हर दिन कोविड-19 के 5 हजार टेस्ट होंगे इसकी जानकारी महानिदेशक शिशिर ने ट्विट द्वारा दी है। बता दें कि अब तक उत्तर प्रदेश में बुधवार दोपहर से गुरुवार सुबह तक 155 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3159 हो गई। इसमें एक्टिव केस 1824 हैं। इसमें 1152 जमात से जुड़े हैं। इधर, मैनपुरी जिले के महमूदनगर और सिकंदरपुर में पकड़े गए 10 जमातियों के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

shishir यूपी में अब हर दिन होंगे कोविड-19 के 5 हजार टेस्ट: निदेशक सूचना शिशिर

बता दें कि सभी को पहले ही क्वारैंटाइन किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा 60 हो गया हैं। वहीं, यूपी सरकार ने 25 मार्च को पान मसाला पर प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला वापस लेते हुए केवल (निकोटिन) तंबाकू की बिक्री पर रोक जारी रखी है। तम्बाकू एवं निकोटीन युक्त पान मसाला व गुटखा पर प्रतिबंध जारी रहेगा। 

https://www.bharatkhabar.com/noida-school-owners-get-a-strong-message-from-dm-suhas-ly-will-have-to-go-to-jail-if-they-bother-about-fees/

इन शहरों  में सबसे ज्याद मरीज

आगरा में 655, कानपुर नगर में 292, लखनऊ में 269, सहारनपुर में 205, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 193, फिरोजाबाद में 177, मेरठ में 174, मुरादाबाद में 116, गाजियाबाद में 110, वाराणसी में 77, अलीगढ़ में 50, बुलन्दशहर में 57, रायबरेली में 46, हापुड़ में 47,  मथुरा, अमरोहा, बस्ती में 36, बिजनौर में 34, संतकबीरनगर में 30, शामली में 29, रामपुर में 25, मुजफ्फरनगर में 24, सीतापुर में 20, संभल में 19, सिद्धार्थनगर, बागपत में 17- 17 और बदायूं में 16, प्रयागराज-बहराइच में 15-15, बांदा-प्रतापगढ़ में 14, औरैया में 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Related posts

नौकरी का झांसा देकर 11 लोगों से ठगे 50-50 हजार

Rahul srivastava

गुरु नानक जंयती से पहले पाकिस्तान ने की नापाक हरकत, करतारपुर काॅरिडोर का प्रबंधन ईटीपीबी को सौंपा

Trinath Mishra

गोरखपुर: ऑक्सीजन की कमी से नहीं, किसी और कारण हुई थी बच्चों की मौत- सूत्र

Pradeep sharma