यूपी

नौकरी का झांसा देकर 11 लोगों से ठगे 50-50 हजार

7858 1 नौकरी का झांसा देकर 11 लोगों से ठगे 50-50 हजार

हरदोई। हरदोई में एक ठग ने बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का झांसा दिया और जाल में फंसाकर 11 लोगों से 50-50 हजार रुपये ठग लिए और बाद में मांगने पर धमकाया भी। कछौना पुलिस ने एसएसपी के आदेश के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

7858 1 नौकरी का झांसा देकर 11 लोगों से ठगे 50-50 हजार

कोतवाली कछौना में एसएसपी के आदेश के बाद दर्ज कराई गई रिपोर्ट में सुरसा थाना क्षेत्र के पौथेपुरवा निवासी विनीत राजवंशी पुत्र धर्मगज ने कहा है कि कोतवाली कछौना क्षेत्र के झब्बू खेड़ा निवासी रामखेलावन वर्मा ने उसके समेत 11 लोगों को ब्लाकों में कोआर्डिनेटर पद पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया, आरोप है कि युवक ने नौकरी के बाद 12 हजार रुपये मासिक वेतन देने की बात भी कही थी और इसके बदले सबसे 50 हजार रुपये वसूल किये।लेकिन न नौकरी मिली न रकम वापस हुयी तो उससे मांग की गयी तो हर बार वह धमकाता रहा।एसएसपी के आदेश के बाद कछौना पुलिस ने युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

rp ashish singh Hardoi Up नौकरी का झांसा देकर 11 लोगों से ठगे 50-50 हजार -आशीष सिंह

Related posts

आज महोबा से पीएम मोदी करेंगे ‘उज्जवला योजना’ के दूसरे चरण की शुरुआत, मिलेगीं ये सुविधाएं

Shailendra Singh

योगी की बुकलेट में नहीं मिली ताजमहल को जगह, गोरखधाम को किया शामिल

Rani Naqvi

चार सगी बहनों सहित पांच युवतियों के धर्मांतरण की आशंका, हिंदू संगठनों ने थाने पर किया बवाल

Shailendra Singh