मनोरंजन

अब फिल्मों में अश्लीलता नहीं सिर्फ हॉरर चाहिएः विक्रम भट्ट

vikaram अब फिल्मों में अश्लीलता नहीं सिर्फ हॉरर चाहिएः विक्रम भट्ट

नई दिल्ली। बॉलीवुड में हॉरर फिल्में तो बहुत सारी बनी।पूराने जमाने में हॉरर से ज्यादा सस्पेंस होता था,धीरे-धीरे समय बढ़ा और हॉरर फिल्मों में अश्लील सीन्स ने कब्जा कर लिया। लगभग हर फिल्म में इंटिमेट सीन्स होते थे और दर्शकों को ये पसंद भी आते थे। अब विक्रम भट्ट ने मान लिया है कि बॉलीवुड में अश्लील कटेंट नहीं बिकता।

 

vikaram अब फिल्मों में अश्लीलता नहीं सिर्फ हॉरर चाहिएः विक्रम भट्ट

आज अगर कोई डायरेक्टर हॉरर फिल्म बनाता है तो वह ऑडियंस को इरॉटिक फिल्म परोसकर बेवकूफ नहीं बना सकता है। आजकल लोगों को वेबसाइट पर आसानी से एडल्ट कटेंट मिल जाता है, इसलिए वो फिल्मों में कहानी ढूंढते हैं।

विक्रम भट्ट ने कहा कि बॉलीवुड में अश्लील सींस बिकने के दिन लद गए हैं।अब लोगों को सिर्फ हॉरर चाहिए अश्लीलता नहीं। विक्रम का मानना है कि वे दर्शकों को कुछ ऐसा ही मसाला देने जा रहे हैं जो वे देखना चाहते हैं। बता दें कि उनकी फिल्म 1921 हॉरर फिल्म है जो जल्द ही दर्शकों के सामने होगी।

Related posts

यूएई गोल्डन वीजा से सम्मानित हुई फराह खान

Neetu Rajbhar

रोंगटे खड़े कर देगी अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड , ट्रेलर देखकर हुआ साबित

mohini kushwaha

पूजा भट्ट का ट्रोलर्स को करारा जवाब

Kumkum Thakur