featured यूपी

नोटबंदी पर अमर सिंह की अमर वाणी से पीएम का हुआ स्वागत

Amar Singh नोटबंदी पर अमर सिंह की अमर वाणी से पीएम का हुआ स्वागत

वाराणसी। नोटबंदी को लेकर एक तरफ जहां पूरे देश में विपक्ष सरकार को घेर रहा है। वहीं पर सूबे में सपा सरकार संसद में लगातार केन्द्र सरकार पर हमलावर है। लेकिन सपा के राष्ट्रीय महासचिव अमर सिंह के सुर मोदी सरकार का गुणगान कर रहे हैं। नोटबंदी पर अमर सिंह के सुर सपा से इतर दिख रहे हैं। जहां पार्टी सरकार को नोट बंदी पर घेर रही है। वही अमर सिंह ने सरकार के फैसले की तारीफ भी की है।

i-am-hurt-with-akhilesh-words-but-will-give-him-my-support-amar-singh

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने केन्द्र सरकार की नोटबंदी के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि यह फैसला तो ठीक है, लेकिन इस फैसले में जनता को हो रही असुविधा को सरकार जल्द से जल्द दूर करे जनता के साथ किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। प्लास्टिक मनी के प्रचलन पर बोले हुए अमर सिंह ने कहा कि यह अभी पूरी तरह से देश में लीगू नहीं हैं गांव अभी इस सुविधा से अछूते हैं। सरकार का कालेधन को लेकर उठाया गया यह कदम स्वगत करने योग्य है लेकिन इस कदम के साथ इसको लेकर पूरी व्यवस्था को करना भी जरूरी है।

नोटबंदी से मध्यम आयवर्ग के लोगों को ज्यादा परेशानी हुई है। पीएम मोदी ने जो सर्वे कराया है, वह सही नहीं है। शादी के लिए ढाई लाख की सीमा का तय करना और उस पैसे की निकासी के प्राविधानों को आम आदमी पूरी तरह से पूरा नही कर पा रहा है। इसलिए सरकार जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास करे। इस पूरे मामले पर सरकार के रूख को अच्छा बताने वाले अमर सिंह ने कहा कि मैं भाजपा या केन्द्र सरकार का प्रवक्ता नहीं हूं मै सपा का सांसद हूं लेकिन प्रधानमंत्री की ओऱ से कालेधन को खत्म करने की जो से पहल की गई है वह बहुत ही स्वागत योग्य है। यह मेरी निजी राय है पार्टी की नहीं।

Related posts

उधार बिरयानी नहीं देने पर मुफ्तखोरों ने चलाई गोली, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Shailendra Singh

Delhi: देश में लगातार घट रही CORONA की संख्या, देखें 24 घंटे के आकड़े

Shailendra Singh

अमेरिका का शक निकला सही, चीन ने की मृतकों की संख्या में हेरा-फेरी, WHO की आई प्रतिक्रिया

US Bureau