featured देश

अघोषित जमा राशि की घोषणा: 50 फीसदी कर,4 साल तक निकासी पर रोक

Bank lines अघोषित जमा राशि की घोषणा: 50 फीसदी कर,4 साल तक निकासी पर रोक

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से बैंको में अपने धन को जमाने कराने के लिए लंबी लंबी लाइनें लगी हुई हैं, इधर सरकार की तरफ से एक नई योजना जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि नोटों को जमा करने के निर्धारित अवधि 30 दिसंबर तक अगर आप अपने जमा की गई बेहिसाब राशि की घोषणा अधिकारियों के सामने करते हैं तो आप पर 50 फीसदी कर और चार वर्ष के लिए निकासी पर रोक लगाई जाएगी।

bank-lines

साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर इसकी घोषणा स्वयं नहीं की जाती है और राशि के बारे में कर अधिकारियों को पता चलता है तो फिर 60 फीसदी कर और लंबे समय तक के लिए निकासी पर रोक लगाई जा सकती है।गौरतलब है कि सरकार नोटबंदी के बाद से लगातार जनता के सुगतमा के अनुसार संशोधन करती रही है। बताया जा रहा है कि नोटबंदी की घोषणा के बाद से बैंको में पैसा जमा कराने के लिए लोगों की लंबी लंबी लाइनें लगी हुई हैं।

ऐसी भी खबरें है कि लोग बेहिसाब राशि भी जमा करा रहे हैं, ऐसे में सरकार उन लोगों को थोड़ी राहत देने का विचार कर रही है जो स्वयं से इस बात की घोषणा करते है कि वे अनलिमिटेड राशि जमा करा रहे है, ऐसे लोगों को अन्य से 10 फीसदी की छूट दी जा सकती है। जो लोग इसकी घोषणा नहीं करते हैं और जांच के दौरान कर अधिकारियों को पता चलता है उनपर 60 फीसदी का कर और साथ ही लंबे समय तक के लिए राशि की निकासी पर रोक लगाया जा सकता है।

Related posts

अपनी मेहनत और लगन के बल पर शाहरुख ने किया बॉलीवुड पर राज….

Breaking News

दिल्लीः सामूहिक बलात्कार की शिकार पीड़िता पर पुलिस डाल रही समझौते का दबाव

mahesh yadav

मंच से एक बार फिर गरजे राकैश टिकैत, सरकार को सुनाई खरी-खरी

Rani Naqvi