featured दुनिया

अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के खिलाफ गैर जमानती वारंट

Untitled 8 अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के खिलाफ गैर जमानती वारंट

जम्मू। प्रवर्तन निदेशालय की मांग पर मनी लॉन्ड्रिंग केस में अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। पिछले कुछ समय से केन्द्र सरकार ने अलगाववादियों के प्रति कड़ा रुख अपनाया है। उसके बाद से ही एनआइए ने अलगावादियों को पाकिस्तान से कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए पैसा मिलने का एक स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा होने के बाद से शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

Untitled 8 अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के खिलाफ गैर जमानती वारंट

वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दो साल में शब्बीर को आठ समन जारी किए, लेकिन वो एक में भी पेश नहीं हुए। तो अब उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। चूंकि मामला दिल्ली में दर्ज था, इसलिए पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली से वारंट जारी किया है। वहीं, अपनी सफाई में शब्बीर शाह का कहना है कि उसे पिछले तीन सालों से घर में गिरफ्तार कर रखा है और उसके वकील ईडी के सामने हर तारीख पर पेश हो रहे हैं। शाह पर हवाला के जरिए करोड़ों रुपये मंगाने का आरोप है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अलगाववादी और हुर्रियत नेताओं पर शिकंजा कसते हुए पूछताछ के लिए पिछले महीने भी दिल्ली बुलाया था। जिन अलगाववादी और हुर्रियत नेताओं को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया था, उनमें अल्ताफ फंटूश, बिट्टा कराटे, गाज़ी जावेद बाबा, नईम खान, मेहराजुद्दीन और अयाज़ अकबर शामिल रहे। इनसे पहले भी दिल्ली स्थित एनआइए मुख्यालय में पूछताछ की जा चुकी है।

वहीं, इससे पहले अलगाववादी नेता सयैद अली शाह गिलानी के तहरीक-ए-हुर्रियत पार्टी के तीन नेताओं को एनआइए की टीम ने श्रीनगर में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए हुर्रियत नेताओं में गिलानी का पीआरओ अयाज अकबर, दामाद अल्ताफ फंटूश और मेहराजदिन कलवल शामिल रहे। एनआइए ने इन तीनों अलगाववादी नेताओं के घर छापा मारा था।

Related posts

‘बुलबुल’ तूफान से बचाव एवं राहत अभियान के लिए नौसेना के जहाज और वायुसेना तैयार

Trinath Mishra

बिहार की तर्ज पर यूपी में भी महागठबंधन के आसार!

piyush shukla

राजस्थान के सियासी घमासान के बीच वसुंधरा पहुंची दिल्ली, क्या पलट जाएगी ‘जादूगर’ गहलोत की किस्मत?

Mamta Gautam