Breaking News featured यूपी

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कोविड अस्पतालों के नोडल नियुक्त

Untitled 5 1 मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कोविड अस्पतालों के नोडल नियुक्त

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की चरमराई हुई स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश भर में सभी कोरोना अस्पतालों के अलग से नोडल नियुक्त करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद राजधानी लखनऊ के 37 कोविड आस्पतालों के नोडल नियुक्त कर दिये गये है।

37 कोरोना अस्पतालों से मिल रहा लोगों को इलाज

लखनऊ में कोरोना से निपटने के लिए 37 कोविड अस्पताल चिन्हित किए गए हैं। जहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। राजधानी लखनऊ में प्रदेश में सबसे ज्यादा हालात खराब है। यहां पर रोजाना 20 से अधिक मौतें हो रही हैं और 5000 से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं।

जिसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा कोविड आस्पतालों के नोडल नियुक्त करने के आदेश दिए गए थे। जिससे कि कोरोना संक्रमित को किसी भी तरह से अव्यवस्था ना झेलनी होने पड़े और कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मिल पाए।

कोविड अस्पतालों की पीडीएफ यहां देखें

Covid Hospitals Lucknow

कोरोना अस्पतालों के नोडल हुए घोषित

राजधानी लखनऊ में कोरोना ने स्वास्थ सेवाओं की कमर तोड़ के रख दी है। इसके बाद कोरोना से निपटने के लिए 37 अस्पतालों को चिन्हित किया गया है। जिन्हें पूर्णतया कोविड अस्पताल बना दिया गया है। यहां अब किसी अन्य बीमारी का इलाज भी नहीं हो रहा है और यह सभी डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल बनाए गए हैं।

इन अस्पतालों में व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से चल पाए। उसको लेकर के मुख्यमंत्री द्वारा नोडल घोषित करने के लिए कहा गया था। इसके बाद आज स्वास्थ विभाग द्वारा इस आदेश का संज्ञान लेते हुए राजधानी लखनऊ में स्थित अस्पतालों के नोडल नामित किए गए हैं जिनका विवरण इस प्रकार है-

3cda74b9 8b23 4d53 80b6 f8df303cd53a मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कोविड अस्पतालों के नोडल नियुक्तa5b369e0 d4b3 4320 b2e4 7130b44addfd मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कोविड अस्पतालों के नोडल नियुक्त159739c4 1e2d 463b 841d 9dea0ada6d7a मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कोविड अस्पतालों के नोडल नियुक्त

Related posts

ISRO की एक महीने में तीसरी बड़ी सफलता, GSAT-17 का सफल प्रक्षेपण

Pradeep sharma

टिड्डियों का तबाही से बचाएगा हेलीकॉपटर भारत सरकार ने उठाया बड़ा कदम..

Mamta Gautam

जल्द हो सकता है कूलभूषण की दया याचिका पर फैलसा: पाक सेना

Rani Naqvi